Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एक फिल्म में रणबीर की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को मिला है Ramayana में राम की मां का रोल

एक फिल्म में रणबीर की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को मिला है Ramayana में राम की मां का रोल

Ramayana रामायण 2026 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसमें Ranbir Kapoor भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई जिसमें VFX का शानदार उपयोग दिखाई दिया है। फिल्म में कौशल्या की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस ने बताया है कि रणबीर का सेट पर कैसा बर्ताव है और यह फिल्म क्यों खास है?

रणबीर कपूर की सास बन चुकी हैं रामायण की कौशल्या। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 निर्देशक नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी बन गई है। इसके रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टेलीविजन वर्ल्ड के कई मशहूर चेहरे इस रामायण में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इनमें एक इंदिरा कृष्णा (Indira Krishna) भी हैं जो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण में माता कौशल्या (Ramayana Kaushalya) की भूमिका निभा रही हैं।



इंदिरा कृष्णा ने इससे पहले भी रणबीर कपूर के साथ काम किया है। वह संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां और रणबीर की सास की भूमिका निभा चुकी हैं। अब दोबारा रणबीर के साथ काम करने पर इंदिरा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।


रणबीर से सीखी एक चीज

इंदिरा कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर कपूर ने ही एनिमल के बाद कौशल्या की भूमिका के लिए उनका नाम निर्माता-निर्देशकों को सुझाया था। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में इंदिरा ने कहा था, "मैंने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम किया था। उसके बाद उन्होंने मुझे रामायण के लिए रिकमेंड किया। वह बहुत ही जमीन से जुड़े रहने वाले इंसान हैं और सेट पर कभी भी किसी तरह का स्टारडम नहीं दिखाते हैं। स्पॉट ब्वॉय से लेकर अपने को-स्टार तक, वह सभी के साथ विनम्रता से पेश आते हैं। मैंने रणबीर से एक बात सीखी है- सम्मान दो, सम्मान लो।"






घमंडी नहीं हैं रणबीर कपूर

इंदिरा कृष्णा ने यह भी बताया कि सेट पर एक्टर्स कितने घमंडी होते हैं, लेकिन रणबीर बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कई सालों तक टीवी में काम किया है। मैंने कई अभिनेताओं को सेट पर अपना घमंडी स्वभाव दिखाते देखा है। मैंने बहुत कुछ सहा है। मैंने शो में हीरो और हीरोइनों को देर से आते देखा है जबकि मैं बैठकर उनका इंतजार करती थी। रणबीर कपूर अपने काम का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने उनसे सीखा है कि अगर आप अपने काम का सम्मान करते हैं, तो लोग आपका सम्मान करेंगे।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]