Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Border 2 के लिए दिलजीत दोसांझ से हटा बैन, सिर्फ इस शर्त पर FWICE ने मानी प्रोड्यूसर की बात

Border 2 के लिए दिलजीत दोसांझ से हटा बैन, सिर्फ इस शर्त पर FWICE ने मानी प्रोड्यूसर की बात

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। वह सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में नजर आएंगे लेकिन फिल्म में उनकी कास्टिंग पर बवाल मचा हुआ है। विवादों के बीच उन पर बैन भी लग गया था जो अब हटा दिया गया है। FWICE ने इसकी वजह बताई है।

दिलजीत दोसांझ से सिर्फ इसलिए हटाया गया बैन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) रिलीज हुई थी जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग पर सवाल उठे थे। इसके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच उनकी बॉर्डर 2 में कास्टिंग पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एम्प्लॉइज (FWICE) ने विरोध किया था।


कहा जा रहा था कि FWICE ने दिलजीत दोसांझ को बैन कर दिया है और बॉर्डर 2 से उनका पत्ता कट गया है, लेकिन बीते दिन अभिनेता ने फिल्म के सेट से अपना वीडियो शेयर करते हुए सारी अफवाहों को खारिज कर दिया। इस बीच FWICE का लेटेस्ट बयान सामने आया है जिसमें खुलासा हुआ है कि फेडरेशन ने सिर्फ बॉर्डर 2 के लिए दिलजीत से बैन हटाया है।


दिलजीत दोसांझ से FWICE ने हटाया बैन

जी हां, सरदार जी 3 में हानिया आमिर की कास्टिंग के बाद गुस्साए FWICE ने दिलजीत दोसांझ पर बैन लगा दिया था, लेकिन बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने पर्सनली फेडरेशन से रिक्वेस्ट किया कि वे दिलजीत को फिल्म में काम करने दें। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा-


भूषण कुमार ने उनसे दिलजीत को शूटिंग करने की अनुमति देने के लिए रिक्वेस्ट की थी।


अशोक पंडित का फूटा गुस्सा

भूषण कुमार ने FWICE से वादा किया है कि वे सिर्फ बॉर्डर 2 में दिलजीत को काम करने दें, इसके बाद वे उन्हें किसी और फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे। इस शर्त पर दिलजीत मान गए हैं। दूसरी ओर FWICE के सदस्य अशोक पंडित ने अपनी असहमति जाहिर की है। उनका कहना है कि फेडरेशन इसके बाद होने वाले नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा।
बॉर्डर 2 की रिलीज डेट

दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]