यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर अंपायर से भिड़े बेन स्टोक्स, बीच मैदान हुई तू-तू मैं-मैं
यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर अंपायर से भिड़े बेन स्टोक्स, बीच मैदान हुई तू-तू मैं-मैं
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। उनके विकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ। बेन स्टोक्स बीच मैदान में ही अंपायर से भिड़ गए।
स्टोक्स और अंपायर्स के बीच हुई बहस। इमेज- पीटीआई
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अंपायर्स के साथ तीखी बहस देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल के DRS को लेकर उन्होंने बीच मैदान हंगामा कर दिया। दरअसल, अंपायर्स ने यशस्वी जायसवाल को 15 सेकंड का समय खत्म होने के बाद भी DRS लेने की अनुमति दी गई।
जायसवाल ने लिया डीआरएस
जायसवाल को तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में अंपायर्स ने एलबीडब्लू आउट दिया। साथी प्लेयर केएल राहुल से चर्चा के बाद यशस्वी ने DRS लेने का फैसला लिया। जब तक यशस्वी ने DRS के लिए इशारा किया, तक तक टाइमर 0 हो चुका था। इसके बाद भी ऑन फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर के पास फैसला भेज दिया।
अंपायर्स से भिड़ गए स्टोक्स
इस पर इंग्लैंड के कप्तान बिफर गए और बीच मैदान में ही अंपायर्स से उनकी तू तू मैं मैं हो गई। हालांकि, अंत में फैसला इंग्लैंड के पक्ष में ही आया। मैदानी अंपायर की तरह ही तीसरे अंपायर ने भी यशस्वी जायसवाल के LBW आउट के फैसले को बरकरार रखा। इस तरह जायसवाल की छोटी पारी का अंत हुआ। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनके और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई।
भारत के पास 244 रन की बढ़त
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास 244 रन की बढ़त है। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 269 रनों की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए थे।
जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रनों की बढ़त मिली। हैरी ब्रूक ने 158 और जेमी स्मिथ ने 184 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़े।
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। उनके विकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ। बेन स्टोक्स बीच मैदान में ही अंपायर से भिड़ गए।
स्टोक्स और अंपायर्स के बीच हुई बहस। इमेज- पीटीआईएजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अंपायर्स के साथ तीखी बहस देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल के DRS को लेकर उन्होंने बीच मैदान हंगामा कर दिया। दरअसल, अंपायर्स ने यशस्वी जायसवाल को 15 सेकंड का समय खत्म होने के बाद भी DRS लेने की अनुमति दी गई।
जायसवाल ने लिया डीआरएस
जायसवाल को तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में अंपायर्स ने एलबीडब्लू आउट दिया। साथी प्लेयर केएल राहुल से चर्चा के बाद यशस्वी ने DRS लेने का फैसला लिया। जब तक यशस्वी ने DRS के लिए इशारा किया, तक तक टाइमर 0 हो चुका था। इसके बाद भी ऑन फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर के पास फैसला भेज दिया।
अंपायर्स से भिड़ गए स्टोक्स
इस पर इंग्लैंड के कप्तान बिफर गए और बीच मैदान में ही अंपायर्स से उनकी तू तू मैं मैं हो गई। हालांकि, अंत में फैसला इंग्लैंड के पक्ष में ही आया। मैदानी अंपायर की तरह ही तीसरे अंपायर ने भी यशस्वी जायसवाल के LBW आउट के फैसले को बरकरार रखा। इस तरह जायसवाल की छोटी पारी का अंत हुआ। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनके और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई।
भारत के पास 244 रन की बढ़त
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास 244 रन की बढ़त है। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 269 रनों की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए थे।
जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रनों की बढ़त मिली। हैरी ब्रूक ने 158 और जेमी स्मिथ ने 184 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़े।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :