Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

किसानों के लिए खुशखबरी! कृषि ड्रोन समेत आधुनिक उपकरणों पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें अप्‍लाई

किसानों के लिए खुशखबरी! कृषि ड्रोन समेत आधुनिक उपकरणों पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें अप्‍लाई

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है। 27 जून 2025 से शुरू हुई इस योजना में किसान 12 जुलाई 2025 तक www.agridarshan.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कृषि ड्रोन और कंबाइन हार्वेस्टर जैसे उपकरणों पर भारी छूट मिल रही है। किसान पोर्टल पर जाकर ‘मशीन बुकिंग स्टार्ट’ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

कृषि ड्रोन समेत आधुनिक उपकरणों पर मिल रही सब्सिडी


केंद्र और राज्य सरकारें लगातार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए एक खास स्कीम शुरू की है, जिसके तहत मॉडर्न एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट्स पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी खेती में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ज्यादा प्रोडक्शन और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह गोल्डन चांस हो सकता है।

यूपी सरकार अब कृषि ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर जैसे एडवांस इक्विपमेंट की खरीद पर बंपर छूट दे रही है। इसके लिए किसानों को सिर्फ एक आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...


इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदनइस स्कीम के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस 27 जून 2025 से शुरू हो गया है। आप इस स्कीम में 12 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको इसके लिए www.agridarshan.up.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप ‘किसान’ सेक्शन में ‘मशीन बुकिंग स्टार्ट’ पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। चलिए जानें किन-किन मशीनों पर सब्सिडी मिल रही है।

किन मशीनों पर सब्सिडी मिल रही है?

पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की इस स्कीम में सिर्फ ड्रोन ही नहीं बल्कि इसमें कई आधुनिक कृषि उपकरण सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं...


किसान ड्रोन
कंबाइन हार्वेस्टर
न्यूमैटिक प्लांटर
फार्म मशीनरी बैंक
बैच ड्रायर
थ्रेशिंग फ्लोर
हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग
कस्टम हायरिंग सेंटर
टेबल सेलर
पॉपिंग मशीन
छोटे गोदाम
तेल निकालने की मशीन
गन्ना सेटलिंग प्लांटर
कैसे उठाएं इस स्कीम का लाभ?इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर जाएं।
यहां अब आपको ‘यंत्र’ सेक्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
इधर से अब आपको ‘किसान’ पर क्लिक करना होगा।
अब यहां से आप अपनी जरूरत के मुताबिक से मशीन सेलेक्ट करके आवेदन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]