Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ढेर; ऑस्‍ट्रेलिया की खराब शुरुआत

दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ढेर; ऑस्‍ट्रेलिया की खराब शुरुआत

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास 45 रन की लीड है। दूसरे दिन वेस्‍टइंडीज टीम ने पहली पारी में 253 रन बनाए।

बड़े स्‍कोर पर होगी ऑस्‍ट्रेलिया की नजर। इमेज- एजेंसी

 ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस, ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास 45 रन की लीड है।

286 रन पर सिमटी थी ऑस्‍ट्रेलिया

पहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहली पारी में 286 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन की शुरुआत वेस्‍टइंडीज की पहली पारी के साथ हुई। ब्रैंडन किंग के अर्धशतक की बदौलत वेस्‍टइंडीज टीम ने पहली पारी में 253 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। जॉन कैम्पबेल अर्धशतक के करीब पहुंचकर कैच आउट हो गए। उन्‍होंने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए।


क्रैग ब्रैथवेट का नहीं खुला खाता

वेस्‍टइंडीज की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। जोश हेजलवुड ने क्रैग ब्रैथवेट को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। क्रैग ब्रैथवेट ने 8 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए। कीसी कार्टी ने 6, कप्‍तान रोस्टन चेज ने 16, शाई होप ने 21, जस्टिन ग्रीव्स ने 1, अल्‍जारी जोसेफ ने 27 और एंडरसन फिलिप ने 10 रन बनाए।


जेडन सील्स 7 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कप्‍तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में 2-2 विकेट आए। मिचेल स्‍टार्क, ब्यू वेबस्टर और ट्रेविस हेड को 1-1 सफलता मिली।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]