Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'M', 'F' और 'N' में छिपा है आपके iPhone का सच, 90% लोगों को पता ही नहीं

'M', 'F' और 'N' में छिपा है आपके iPhone का सच, 90% लोगों को पता ही नहीं

क्या आप iPhone इस्तेमाल करते हैं? iPhone के मॉडल नंबर से आप कई बातें जान सकते हैं। मॉडल नंबर बताता है कि आपका iPhone नया है रिफर्बिश्ड है या रिप्लेस किया गया है। मॉडल नंबर के पहले अक्षर से पता चलता है कि यह ओरिजिनल है या नहीं। M का मतलब नया F का रिफर्बिश्ड N का रिप्लेस किया हुआ और P का पर्सनलाइज्ड यूनिट है।

'M', 'F' और 'N' में छिपा है आपके iPhone का सच


क्या आप अभी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं? या नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। आपको बता दें कि iPhone के मॉडल नंबर को देखकर आप कई सारी बातें पता लगा सकते हैं, जैसे कि आपके पास जो iPhone है वो नया है या फिर रिप्लेस किया गया है या फिर ये रिफर्बिश्ड है या कस्टमाइज्ड ऑर्डर है। इतना ही नहीं मॉडल नंबर से आप ये भी पता लगा सकते हैं कि फोन किस देश का है। 90% लोग आज भी नहीं जानते कि मॉडल नंबर आपको इतनी सारी जानकारी कैसे बता सकता है, तो चलिए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं...



मॉडल नंबर से जानें iPhone की हिस्ट्री
इसका पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद आपको About सेक्शन में जाकर मॉडल नंबर चेक करना होगा। यहां मॉडल नंबर के पहले अक्षर से आप जान सकते हैं कि iPhone ओरिजिनल रिटेल यूनिट है या नहीं, रिफर्बिश्ड यूनिट है या रिप्लेस्ड मॉडल है या पर्सनलाइज्ड यूनिट है। यह सारी जानकारी आपको मॉडल नंबर के पहले अक्षर से पता चल सकती है। आइए जानते हैं मॉडल नंबर के पहले अक्षर का क्या मतलब होता है।



मॉडल नंबर के किस अक्षर का क्या मतलब?M : नया और ओरिजिनल रिटेल यूनिट।


F : रिफर्बिश्ड यूनिट।

N : रिप्लेस किया गया यूनिट।


P : पर्सनलाइज्ड यूनिट।

आसान शब्दों में कहें तो अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर का पहला अक्षर M है, तो इसका मतलब है कि यह एक नया iPhone है। यदि मॉडल नंबर का पहला अक्षर F है, तो यह एक रिफर्बिश्ड यूनिट हो सकती है। अगर मॉडल नंबर का पहला अक्षर N है, तो यह एक रिप्लेस किया गया iPhone हो सकता है, जबकि यहां P का मतलब पर्सनलाइज्ड यूनिट है।



किस देश का है आपका iPhone? ऐसे जानेंअब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका फोन किस देश का है तो इसके लिए आपको मॉडल नंबर के आखिरी शब्दों पर गौर करना होगा, जिससे आप आसानी से जान सकेंगे कि आपका आईफोन किस देश का है।


India : HN/A

Japan : J/A

Singapore : ZA/A

China : CH/A

South Korea : KH/A

USA : LL/A

UK : B/A

UAE : AE/A
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]