Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Virender Sehwag ने एक बार फिर पाकिस्‍तान की उड़ाई धज्जियां, भारतीय फैंस ने वायरल किया पोस्‍ट

Virender Sehwag ने एक बार फिर पाकिस्‍तान की उड़ाई धज्जियां, भारतीय फैंस ने वायरल किया पोस्‍ट

भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए भारतीय फैंस के बीच देशभक्ति की भावना भरी। वीरू ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भारत और पाकिस्‍तान सेना का फोटो शेयर करते हुए दमदार कैप्‍शन लिखा। कुछ ही लम्‍हों में वीरेंद्र सहवाग की इंस्‍टा स्‍टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सहवाग ने पहले भी पाकिस्‍तान पर भड़ास निकाली थी।


वीरेंद्र सहवाग ने इंस्‍टा स्‍टोरी के जरिये पाकिस्‍तान पर निशाना साधा

HIGHLIGHTSवीरेंद्र सहवाग की इंस्‍टा स्‍टोरी में दिखी देशभक्ति की भावना
वीरेंद्र सहवाग का सोशल मीडिया पोस्‍ट वायरल हुआ
वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्‍तानी सेना की धज्जियां उड़ाईं


भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए भारत के लोगों में देशभक्ति की भावना भरी।


पूर्व ओपनर ने हाल ही में पाकिस्‍तानी सेना की धज्जियां उड़ाते हुए पोस्‍ट किया था कि कु**ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। अब उनका नया पोस्‍ट भी सोशल मीडिया में भारतीय फैंस के बीच वायरल हुआ।

मैदान के अंदर और बाहर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर वीरू ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर स्‍टोरी शेयर करते हुए भारत और पाकिस्‍तान सेना की तस्‍वीर की तुलना की। उन्‍होंने इसका कैप्‍शन छोटा, लेकिन शक्तिशाली रखा। वीरू ने दोनों देशों की सेना अधिकारियों के फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बड़ा फर्क। जय हिंद की सेना।'




धवन ने भी लताड़ा थावीरेंद्र सहवाग और पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने पाकिस्‍तान को सीजफायर के उल्‍लंघन के बाद जमकर लताड़ लगाई थी। धवन ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर भड़ास निकालते हुए पोस्‍ट किया, 'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।' इसके साथ उन्‍होंने पाकिस्‍तान को टैग किया और सीजफायर का हैशटैग लगाया।


पाकिस्‍तान ने किया उल्‍लंघनयाद दिला दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच काफी बातचीत के बाद संघर्ष विराम की सहमति बनी थी। पाकिस्‍तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया और जम्‍मू-कश्‍मीर के क्षेत्रों में हमला किया।

याद दिला दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से हुई। आतंकवादियों में 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की जान ली थी। भारतीय आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था।


भारत की कड़ी कार्रवाईभारतीय वायु सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन्‍होंने 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। मीडिया से बातचीत में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घाई ने पुष्टि की थी कि 100 से ज्‍यादा आतंकियों को ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया, जिसमें यूसुफ अजहर और अब्‍दुल मलिक रउफ जैसे बड़े नाम शामिल हैं।



यह शिविर पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में स्थित थे। इसके अलावा मुरीदके, बहावालपुर, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में भी आतंकी कैंप्‍स को ध्‍वस्‍त किया गया। वीरू ने भारतीय सेना के समर्थन में पोस्‍ट करके भारतीय लोगों में देशभक्ति का जोश भरने का काम किया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]