Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न अवॉर्ड...', स्टार क्रिकेटर ने मोदी सरकार से की सबसे बड़ी मांग

Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न अवॉर्ड...', स्टार क्रिकेटर ने मोदी सरकार से की सबसे बड़ी मांग

Suresh Raina for Virat Kohli भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि विराट कोहली भारत रत्न के हकदार हैं। रैना ने भारत सरकार से कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोहली ने भारत और क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कई बड़ी जीत दिलाईं और खेल को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


Virat Kohli हैं भारत रत्न अवॉर्ड पाने के हकदार

भारत रत्न (Bharat Ratna Award) देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो किसी क्षेत्र में असाधरण और सर्वोच्च सेवा को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। हमाशे देश में अभी तक खेल जगत से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को यह सम्मान मिला है, और वो हैं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)।


सरकार ने उन्हें साल 2014 में यह सम्मान देने की बात कही थी और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें यह पुरस्कार दिया था। सचिन के बाद किसी और खिलाड़ी को इतना बड़ा सम्मान आजतक नहीं मिला है। लेकिन अब, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मोदी सरकार से बड़ी मांग की है। उनका कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli deserves Bharat Ratna) को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।


Virat Kohli हैं भारत रत्न अवॉर्ड पाने के हकदारदरअसल, सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली को लेकर भारत सरकार से बड़ी मांग की हैं। उनका कहना है कि विराट कोहली ने भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने बहुत सारी बड़ी जीतें दिलाई हैं और क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड मिलना चाहिए।


रैना ने कहा,

विराट कोहली ने जितनी उपलब्धि हासिल की है, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए (विराट ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्होंने भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से ली विदाई

साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली का करियर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने 14 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने हर समय खेल को पूरी तरह से इंजॉय करते हुए खेला। 12 मई 2025 को विराट ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया।

उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में उन्हें जो खुशी और साथ-साथ जो सबक दिया है, उसे वह जिंदगी भर याद रखेंगे। बता दें कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ खेले। इससे ये साबित होता है कि कोहली की टीम अतीत की भारतीय टीम से कितनी अलग थी। उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]