Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Virat Kohli पहुंचे वृंदावन, पत्नी अनुष्का संग लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद; 1300 से ज्‍यादा KM का सफर किया तय

Virat Kohli पहुंचे वृंदावन, पत्नी अनुष्का संग लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद; 1300 से ज्‍यादा KM का सफर किया तय

Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj Video भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दिग्गज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। किंग कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने गए और उनसे आशीर्वाद लिया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे


 Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दिग्गज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। किंग कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने गए और उनसे आशीर्वाद लिया।


कोहली और अनुष्का का वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का काफी वायरल हुआ था, जो उनके टेस्ट रिटायरमेंट लेने के कुछ समय बाद का था। अब उनसे जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वृंदान में प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे हैं। कोहली को भक्ति के प्रति विश्वास देखकर फैंस काफी खुश हैं।


Virat Kohli पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचेदरअसल, विराट कोहली वृंदावन के संत प्रेमानंद से मंगलवार सुबह आशीर्वाद लेने के लिए पत्नी अनुष्का संग आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंचे। वहां, वह करीब साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक आश्रम में रहे। इस दौरान कोहली-अनुष्का ने संत प्रेमानंद से आध्यात्मिक चर्चा की।


ये तीसरी बार है जब कोहली संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले वह 4 जनवरी 2023 को संत प्रेमानंद से पहली बार मिले थे। इसके बाद 10 जनवरी 2025 को वह फिर से वृंदावन उनसे मिलने आए थे।

Virat Kohli को नहीं मिला फेयरवेल टेस्टविराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में इसी साल तीन से पांच जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। BGT 2024-25 सीरीज का ये आखिरी टेस्ट था, जिसमें कोहली बल्ले से फ्लॉप ही रहे थे। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 23 रन बनाए थे। इस टेस्ट के बाद से ही कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन फिर भी ऐसा माना जा रहा था कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन उन्होंने हर किसी की उम्मीदों को तोड़ दिया।


17 मई 2025 से आईपीएल 2025 में दिखेंगे कोहली

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आ गया है। 17 मई से दोबारा आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल को रोकना पड़ा था। अब भारत-पाकिस्तान सीजफायर की वजह से फिर से लीग की शुरुआत हो रही है। विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें होगी, जो अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]