Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कैंसिल होने की अटकलें, 13 मई होना है इवेंट

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कैंसिल होने की अटकलें, 13 मई होना है इवेंट

Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन भारत में 13 मई को लॉन्च होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन के लॉन्च इवेंट को कैंसिल किया जा सकता है। लॉन्च इवेंट कैंसिल होने के लेकर सैमसंग ने कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि वे हालात पर नजर बनाए हुए है।



Galaxy S25 Edge भारत में 13 मई को लॉन्च होना है।


Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन भारत में 13 मई को लॉन्च होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सैमसंग का यह इवेंट रद्द हो सकता है। सैमसंग ने फिलहाल ऑफिशियल तौर पर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग फोन के बारे में अब पता चली जानकारी के बारे में बता रहे हैं।


Samsung Galaxy S25 Edge इंडिया लॉन्च
Moneycontrol की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung ने 13 मई को Galaxy S25 Edge फोन के लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर सकता है। यह इवेंट दिल्ली में आयोजित होना है। सैमसंग ने भले ही इवेंट कैंसिल होने के लेकर कुछ भी साफ नहीं किया हो, लेकिन उसका कहना है कि वह हालात पर नजदीकी से नजर बनाए हुआ है। संभव है कि टेक दिग्गज कंपनी कोरिया स्थित हेडक्वार्टर से मिलने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहा है।


Samsung Galaxy S25 Edge: क्या होगा खास?Samsung Galaxy S25 Edge के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass Ceramic 2 से प्रोटेक्टेड होगी। सैमसंग का यह फोन कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।




रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के अपकमिंग स्लिम फोन की थिकनेस सिर्फ 5.83mm हो सकती है। इस फोन में टाइटेनियम अलॉय फ्रेम का यूज किया जाएगा। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 8 Elite SoCके साथ 3,900mAh बैटरी और 25W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस स्लिम फोन में 6.55-inch 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

क्या होगी कीमत?

सैमसंग का यह फोन टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वरऔर टाइटेनियम आइस ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन कंपनी के फ्लैगशिप Galaxy S25 Utra और Galaxy S25+ के बीच का होगा। कीमत की बात करें तो यह 80 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]