ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM Modi
ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM Modi
PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 122वां एपिसोड टेलिकास्ट हो रहा है। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर भारतीय सेना और भारतीय डेलिगेशन के बारे में जिक्र किया। इसके साथ ही पीएम मोदी एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी प्रमोट किया।
पीएम मोदी कर रहे मन की बात (फाइल फोटो)
भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात किया।
पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।"
कहां पहली बार पहुंची बस?पीएम मोदी ने एक गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार बस पहुंची है। उन्होंने कहा, "बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची।"
पीएम मोदी ने कहा, "इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी।"
पीएम ने किया छत्तीसगढ़ का जिक्रपीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा, "मन की बात में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ऑलिंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है। वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं।"
पीएम मोदी ने की गुजरात की तारीफपीएम मोदी ने कहा, "पिछले केवल पांच वर्षों में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। गुजरात ऐसा पहला राज्य बना, जहां बड़े पैमाने पर फोरेस्ट ऑफिसर्स के पद पर महिलाओं की तैनाती की गई। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए हमें ऐसे ही हमेशा जागरुक और सतर्क रहना होगा।"
मन की बात कार्यक्रम में नॉर्थ-ईस्ट की तारीफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि वहां की बात ही कुछ और है, वहां का सामर्थ्य, वहां की प्रतिभा वाकई अद्भुत है। मुझे एक दिलचस्प कहानी पता चली है क्राफ्टेड फाइबर्स की।
"Crafted Fibers ये सिर्फ एक ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के fashion की सोच- तीनों का सुन्दर संगम है। इसकी शुरुआत की डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने। पेशे से वो जानवरों के डॉक्टर हैं और दिल से सिक्किम की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं- पीएम मोदी"
कौन हैं जीवन जोशी, PM Modi ने मन की बात में किया जिक्रपीएम मोदी ने हल्दवानी के जीवन जोशी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "आज मैं आपको एक ऐसे शानदार व्यक्ति के बारे में बताना चाहता हूं जो एक कलाकार भी हैं और जीती-जागती प्रेरणा भी हैं। नाम है जीवन जोशी, उम्र 65 साल।"
पीएम मोदी ने कहा, "जीवन उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहते हैं। बचपन में पोलियो ने उनके पैरों की ताकत छीन ली थी, लेकिन पोलियो उनके हौसलों को नहीं छीन पाया। उनके चलने की रफ्तार भले कुछ धीमी हो गई, लेकिन उनका मन कल्पना की हर उड़ान उड़ता रहा। इसी उड़ान में जीवन ने एक अनोखी कला को जन्म दिया और नाम रखा 'बगेट'। इसमें वो चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं।"
ड्रोन दीदी की तारीफपीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में ड्रोन दीदीओं का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी कृषि में एक नई क्रांति की शुरुआत कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वे ही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं।"
योग दिवस में कहां शामिल होंगे पीएम मोदी?पीएम मोदी ने कहा, 21 जून 2015 में 'योग दिवस' की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी 'योग दिवस' को लेकर दुनिया भर में लोगों का जोश और उत्साह नजर आ रहा है। मुझे इस वर्ष विशाखापत्तनम में 'योग दिवस' कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
WHO के साथ भारत का एग्रीमेंट24 मई को WHO के डायरेक्टर जनरल और मेरे मित्र तुलसी भाई की मौजूदगी में एक MoU साइन किया गया है। इस एग्रीमेंट के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन के तहत एक डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम शुरू हो गया है। इस पहल से, आयुष को पूरी दुनिया में वैज्ञानिक तरीके से अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 122वां एपिसोड टेलिकास्ट हो रहा है। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर भारतीय सेना और भारतीय डेलिगेशन के बारे में जिक्र किया। इसके साथ ही पीएम मोदी एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी प्रमोट किया।

भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात किया।
पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।"
कहां पहली बार पहुंची बस?पीएम मोदी ने एक गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार बस पहुंची है। उन्होंने कहा, "बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची।"
पीएम मोदी ने कहा, "इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी।"
पीएम ने किया छत्तीसगढ़ का जिक्रपीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा, "मन की बात में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ऑलिंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है। वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं।"
पीएम मोदी ने की गुजरात की तारीफपीएम मोदी ने कहा, "पिछले केवल पांच वर्षों में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। गुजरात ऐसा पहला राज्य बना, जहां बड़े पैमाने पर फोरेस्ट ऑफिसर्स के पद पर महिलाओं की तैनाती की गई। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए हमें ऐसे ही हमेशा जागरुक और सतर्क रहना होगा।"
मन की बात कार्यक्रम में नॉर्थ-ईस्ट की तारीफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि वहां की बात ही कुछ और है, वहां का सामर्थ्य, वहां की प्रतिभा वाकई अद्भुत है। मुझे एक दिलचस्प कहानी पता चली है क्राफ्टेड फाइबर्स की।
"Crafted Fibers ये सिर्फ एक ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के fashion की सोच- तीनों का सुन्दर संगम है। इसकी शुरुआत की डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने। पेशे से वो जानवरों के डॉक्टर हैं और दिल से सिक्किम की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं- पीएम मोदी"
कौन हैं जीवन जोशी, PM Modi ने मन की बात में किया जिक्रपीएम मोदी ने हल्दवानी के जीवन जोशी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "आज मैं आपको एक ऐसे शानदार व्यक्ति के बारे में बताना चाहता हूं जो एक कलाकार भी हैं और जीती-जागती प्रेरणा भी हैं। नाम है जीवन जोशी, उम्र 65 साल।"
पीएम मोदी ने कहा, "जीवन उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहते हैं। बचपन में पोलियो ने उनके पैरों की ताकत छीन ली थी, लेकिन पोलियो उनके हौसलों को नहीं छीन पाया। उनके चलने की रफ्तार भले कुछ धीमी हो गई, लेकिन उनका मन कल्पना की हर उड़ान उड़ता रहा। इसी उड़ान में जीवन ने एक अनोखी कला को जन्म दिया और नाम रखा 'बगेट'। इसमें वो चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं।"
ड्रोन दीदी की तारीफपीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में ड्रोन दीदीओं का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी कृषि में एक नई क्रांति की शुरुआत कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वे ही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं।"
योग दिवस में कहां शामिल होंगे पीएम मोदी?पीएम मोदी ने कहा, 21 जून 2015 में 'योग दिवस' की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी 'योग दिवस' को लेकर दुनिया भर में लोगों का जोश और उत्साह नजर आ रहा है। मुझे इस वर्ष विशाखापत्तनम में 'योग दिवस' कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
WHO के साथ भारत का एग्रीमेंट24 मई को WHO के डायरेक्टर जनरल और मेरे मित्र तुलसी भाई की मौजूदगी में एक MoU साइन किया गया है। इस एग्रीमेंट के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन के तहत एक डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम शुरू हो गया है। इस पहल से, आयुष को पूरी दुनिया में वैज्ञानिक तरीके से अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
Post A Comment
No comments :