Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'पाकिस्तान आधिकारिक भिखमंगा है', PAK को लोन मिलने पर भड़के ओवैसी; PM शहबाज पर कसा तंज


'पाकिस्तान आधिकारिक भिखमंगा है', PAK को लोन मिलने पर भड़के ओवैसी; PM शहबाज पर कसा तंज

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब शांत होने लगा है और दोनों देशों के बीच सीजफायर का एलान हो चुका है। भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से 1 बिलियन का लोन मिलने पर भारत ने कड़ी आलोचना की थी। इस कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान को आधिकारिक भिखमंगा करार दिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

 भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब शांत होने लगा है और दोनों देशों के बीच सीजफायर का एलान हो चुका है। हालांकि, भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से 1 बिलियन का लोन मिलने पर भारत ने कड़ी आलोचना की थी।


ओवैसी ने साधा निशाना

इस कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान को 'आधिकारिक भिखमंगा' करार दिया है। उन्होंने कहा, "ये आधिकारिक भीख मांगेंगे। पाकिस्तान ने IMF से 1 बिलियन डॉलर का लोन लिया है।"

ओवैसी ने कहा, "IMF कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष नहीं है, वे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी कोष दे रहे हैं। अमेरिका, जर्मनी और जापान इस पर कैसे सहमत हो गए? नेतृत्व की बात तो भूल ही जाइए, पाकिस्तान अर्थव्यवस्था चलाना भी नहीं जानता।"

'यह क्या अंतरराष्ट्रीय न्याय है?'

पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा, "आप लोग वहां बैठकर हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां की शांति को बिगाड़ने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए गलत नीतियां हैं।"



ओवैसी ने कहा, "हमारी जमीन पर, हमारों घरों पर, हमारे जवानों पर हमले किए गए और इनको IMF से 1 बिलियन डॉलर की मदद की जा रही है। यह क्या अंतरराष्ट्रीय न्याय है?"

'आतंकी के जनाजे में पाक सेना और सरकार के लोग मौजूद'

असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों का जिक्र करते हुए कहा कि जो आतंकी भारत में हमलों के लिए जिम्मेदार थे उनके जनाजे में पाक सेना के लिफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी शामिल होते हैं। यह देश किस नीति पर चल रहा है?
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]