Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

स्मार्टफोन अपग्रेड करना है? OnePlus Nord 4 पर मिल रही है शानदार डील

स्मार्टफोन अपग्रेड करना है? OnePlus Nord 4 पर मिल रही है शानदार डील

OnePlus Nord 5 जल्द ही 6650mAh बैटरी 50MP कैमरा और नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इससे पहले ही कंपनी का मौजूद मॉडल ऑफर्स के साथ 5 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। स्मार्टफोन अपग्रेड करने का ये शानदार मौका हो सकता है। आप OnePlus स्टोर से OnePlus Nord 4 पर 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।



OnePlus Nord 4 पर मिल रहा है शानदार Discount


क्या आप भी इन दिनों अपनी जेब ढीली किए बिना एक शानदार डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? तो OnePlus Nord 4 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फोन अभी 30 रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतरीन ऑप्शन बना गया है। डिवाइस शार्प डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। हालांकि 30,000 रुपये की कीमत वाला यह हैंडसेट अभी ऑफर्स के साथ सिर्फ 25,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप OnePlus स्टोर से डिवाइस पर 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...


OnePlus Nord 4 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus स्टोर पर कंपनी OnePlus Nord 4 के साथ फ्लैट 500 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद फोन का प्राइस 29,499 रुपये रह गया है। इसके अलावा कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर तो सीधे 4500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिससे कीमत घटकर सिर्फ 24999 रुपये रह जाती है। यानी आप फोन पर कुल 5000 रुपये तक बचा सकते हैं।




एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI

साथ ही अगर आप अपने पुराने डिवाइस को स्वैप करते हैं, तो डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन के बेस पर वेबसाइट पर एक्सचेंज प्रोग्राम का ऑप्शन भी मिल रहा है। डिवाइस को आप मर्क्यूरियल सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट और ओएसिस ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी 6 महीने के लिए 4,917 रुपये महीना से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है। यही नहीं फोन के साथ JioPlus पोस्टपेड यूजर्स 2250 रुपये के लाभ भी उठा सकते हैं।

OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus के इस दमदार फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,150 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। डिवाइस में 6.74-इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप से लैस है और इसे 16GB तक LPDDR5X RAM और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

100W फास्ट चार्जिंग और 5,500 mAh की बैटरीफोन में आपको बेहतर फास्ट चार्जिंग के लिए 100W फास्ट चार्जिंग और 5,500 mAh की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]