Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Noise के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे 50 घंटे तक; कीमत- 999 रुपये

Noise के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे 50 घंटे तक; कीमत- 999 रुपये

Noise ने भारत में Noise Buds F1 TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन बड्स में 11mm ड्राइवर्स और IPX5 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में Bluetooth 5.3 सपोर्ट है। ये डिवाइस क्वाड माइक सिस्टम से लैस है। बड्स केस के साथ 50 घंटे तक की की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। इनमें Instacharge टेक्नोलॉजी भी है।


Noise Buds F1 को भारत में लॉन्च किया गया है।


Noise ने शुक्रवार को भारत में Buds F1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च किए। घरेलू टेक ब्रांड के नए ईयरफोन्स चार अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश किए हैं और 11mm ड्राइवर्स से लैस हैं। Noise Buds F1 में IPX5 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में Bluetooth 5.3 है। ईयरबड्स में क्वाड माइक हैं और कॉल्स के लिए एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन (ENC) फीचर है। Noise का दावा है कि इसके नए किफायती TWS ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर चार्जिंग केस के साथ 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।


Noise Buds F1 की कीमत

Noise Buds F1 ईयरफोन्स की कीमत भारत में 999 रुपये रखी गई है। ये स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस है और इंट्रोडक्टरी पीरियड के ड्यूरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ईयरफोन्स काम बेज, कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ट्रू पर्पल कलर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। ये फिलहाल Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।




Noise Buds F1 के स्पेसिफिकेशन

Noise Buds F1 में 11mm ड्राइवर्स हैं और EQ मोड्स सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को साउंड प्रोफाइल कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। इनमें क्वाड माइक सिस्टम है, जो ईयरफोन्स को ENC फीचर देता है, जो अनचाहे बैकग्राउंड साउंड को खत्म करता है। गेमिंग के लिए, ये लो-लेटेंसी मोड ऑफर करते हैं, जो रियल-टाइम ऑडियो फीडबैक देता है।

कनेक्टिविटी के लिए, Noise Buds F1 में Bluetooth 5.3 है और HyperSync फीचर के साथ लास्ट कनेक्टेड डिवाइस से तुरंत पेयरिंग होती है, जो केस का ढक्कन खोलते ही एक्टिवेट हो जाता है। इनमें IPX5 रेटिंग है, जो डस्ट और स्वेट के लिए रेसिस्टेंट है।

Noise Buds F1 ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर केस के साथ मैक्जिमम 50 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम देने का दावा करते हैं। कंपनी की Instacharge टेक्नोलॉजी के साथ, ईयरबड्स केवल 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]