Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Indian Idol 12 के विनर रहे Pawandeep Rajan का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

Indian Idol 12 के विनर रहे Pawandeep Rajan का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

Indian Idol 12 के विजेता Pawandeep Rajan से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह गंभीर रूप से घायल नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। इस खबर से फैंस सदमे में हैं और उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल (Photo Credit- Instagram)

 Singer Pawandeep Accident: इंडियन आइडल 12 के विनर और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन सोमवार (5 मई 2025) को अहमदाबाद में एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं जिससे जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वह गंभीर हालत में नजर आए, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।


पवनदीप की हालत कैसी है?
हादसे की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें हैं। वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ। कुछ रिपोर्ट्स में सड़क की स्थिति और रात के समय कम दृश्यता को कारण बताया जा रहा है। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।




कौन हैं पवनदीप राजन?उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन एक म्यूजिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन, और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। पवनदीप ने 2015 में द वॉयस इंडिया जीतकर सुर्खियां बटोरीं और 2021 में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी, 25 लाख रुपये, और एक कार अपने नाम की। उन्होंने अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो, और शनमुख प्रिया को हराया था।


म्यूजिक में पवनदीप का जलवा

पवनदीप की खासियत है कि वह अलग-अलग म्यूजिक जॉनर में आसानी से ढल जाते हैं। तबला, गिटार, और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर पवनदीप ने इंडीपेंडेंट सिंगल्स, फिल्मी गाने, और सलीम-सुलेमान जैसे दिग्गजों के साथ कॉलेबोरेशन किए हैं। हाल ही में उन्होंने 27 अप्रैल 2025 को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। उनकी आवाज और डेडिकेशन ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]