ये एक क्राइम है...', गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए कप्तान Hardik Pandya; इस खिलाड़ी को ठहराया दोषी
ये एक क्राइम है...', गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए कप्तान Hardik Pandya; इस खिलाड़ी को ठहराया दोषी
Hardik Pandya Statement गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 56वां मैच खेला गया। यह मुकाबला ड्रामे से भरपूर रहा और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात ने एक रन लेकर मैच को 3 विकेट से DLS के हिसाब से जीत लिया। इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आए।
Hardik Pandya ने MI की हार के बाद क्या कहा?
MI Skipper Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आए। सोमवार को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में गुजरात (Gujarat Titans) को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। मुंबई (Mumbai Indians) की ओर से यह ओवर दीपक चाहर डालने आए और गुजरात ने राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया।
Hardik Pandya ने MI की हार के बाद क्या कहा?दरअसल, गुजरात (GT vs MI Last Over) की टीम को आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी और मुंबई के लिए लास्ट ओवर दीपक चाहर डालने आए। उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का आया। इसके बाद गुजरात को तीन गेंद पर पांच रन चाहिए थे।
हाई-प्रेशर वाले मैच में दीपक (Deepak Chahar No Ball in last over) ने नो गेंद डाल दी और सारा मोमेंटर गुजरात की ओर चले गया। नो बॉल पर भी सिंगल लिया गया और फिर हार्दिक पांड्या ने थ्रो फेंककर बल्लेबाज (अश्विनी) को आउट करना चाहा, लेकिन उनका निशाना चूक गया और इस तरह गुजरात ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।
मैच में मिली हार के बाद हार्दिक (Hardik Pandya Statement) ने दीपक चाहर के आखिरी ओवर के अलावा खुद को भी हार का दोषी माना। पारी के 8वें ओवर को पूरा करने के लिए हार्दिक ने 11 गेंद ली। इस ओवर में 2 नो बॉल उन्होंने फेंकी और तीन वाइड रही। नो बॉल की गलती को देखकर हार्दिक काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
"कैच हमें इतना नुकसान नहीं पहुंचाते, जितना नो बॉल पहुंचाती है। मेरी नो-बॉल और आखिरी ओवर में जो नो-बॉल को मेरी नजर में टी20 का सबसे बड़ा क्राइम माना जाता है। यह एक अपराध है और अक्सर यह आपको काटता है। लेकिन मैं लड़कों से सचमुच खुश हूं कि उन्होंने अपना 120 प्रतिशत दिया, यह सुनिश्चित किया कि हम खेल में बने रहें और हार न मानें।''
Hardik Pandya Statement गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 56वां मैच खेला गया। यह मुकाबला ड्रामे से भरपूर रहा और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात ने एक रन लेकर मैच को 3 विकेट से DLS के हिसाब से जीत लिया। इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आए।

MI Skipper Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आए। सोमवार को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में गुजरात (Gujarat Titans) को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। मुंबई (Mumbai Indians) की ओर से यह ओवर दीपक चाहर डालने आए और गुजरात ने राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया।
Hardik Pandya ने MI की हार के बाद क्या कहा?दरअसल, गुजरात (GT vs MI Last Over) की टीम को आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी और मुंबई के लिए लास्ट ओवर दीपक चाहर डालने आए। उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का आया। इसके बाद गुजरात को तीन गेंद पर पांच रन चाहिए थे।
हाई-प्रेशर वाले मैच में दीपक (Deepak Chahar No Ball in last over) ने नो गेंद डाल दी और सारा मोमेंटर गुजरात की ओर चले गया। नो बॉल पर भी सिंगल लिया गया और फिर हार्दिक पांड्या ने थ्रो फेंककर बल्लेबाज (अश्विनी) को आउट करना चाहा, लेकिन उनका निशाना चूक गया और इस तरह गुजरात ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।
मैच में मिली हार के बाद हार्दिक (Hardik Pandya Statement) ने दीपक चाहर के आखिरी ओवर के अलावा खुद को भी हार का दोषी माना। पारी के 8वें ओवर को पूरा करने के लिए हार्दिक ने 11 गेंद ली। इस ओवर में 2 नो बॉल उन्होंने फेंकी और तीन वाइड रही। नो बॉल की गलती को देखकर हार्दिक काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
"कैच हमें इतना नुकसान नहीं पहुंचाते, जितना नो बॉल पहुंचाती है। मेरी नो-बॉल और आखिरी ओवर में जो नो-बॉल को मेरी नजर में टी20 का सबसे बड़ा क्राइम माना जाता है। यह एक अपराध है और अक्सर यह आपको काटता है। लेकिन मैं लड़कों से सचमुच खुश हूं कि उन्होंने अपना 120 प्रतिशत दिया, यह सुनिश्चित किया कि हम खेल में बने रहें और हार न मानें।''
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :