Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पूर्व सीएम बीरेन सिंह से भाजपा नेता संबित पात्रा ने की मुलाकात, मणिपुर में सरकार गठन को लेकर चर्चा

पूर्व सीएम बीरेन सिंह से भाजपा नेता संबित पात्रा ने की मुलाकात, मणिपुर में सरकार गठन को लेकर चर्चा

मणिपुर में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब 21 विधायकों ने केंद्र से राज्य में सरकार गठन की मांग की है। बैठक में कानून-व्यवस्था राष्ट्रपति शासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा हुई। कुछ भाजपा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहे।

राजनीतिक संकट के बीच संबित पात्रा ने पूर्व सीएम एन. बीरेन सिंह से की मुलाकात। (फाइल फोटो)
पीटीआई, इंफाल। भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा ने सोमवार को इंफाल में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ बैठक की। पात्रा ने इंफाल पूर्वी जिले के लुवांगशांगबाम स्थित बीरेन सिंह के घर पर उनसे मुलाकात की।


पात्रा की पूर्व मुख्यमंत्री से यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब करीब एक सप्ताह पहले मणिपुर के 21 विधायकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार बनाने का आग्रह किया था।


बैठक में मौजूद रहे भाजपा विधायकसूत्रों ने बताया, बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान कुछ भाजपा विधायक भी मौजूद थे। बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। पात्रा ने विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सिंह से बामोन लीकाई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

कानून-व्यवस्था बनी चर्चा का विषय

उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों से भी बातचीत की। बताया जा रहा है कि मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई। पात्रा ने कुकी जो समुदाय के दो विधायकों - वुंगजागिन वाल्टे और एल.एम. खौटे से भी मुलाकात की। मणिपुर में इस समय राष्ट्रपति शासन है। राज्य विधानसभा को निलंबित रखा गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]