Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पहलगाम हमले के बाद एशिया कप का हिस्‍सा नहीं होगा पाकिस्‍तान! एशियाई क्रिकेट परिषद भी हो सकती भंग

पहलगाम हमले के बाद एशिया कप का हिस्‍सा नहीं होगा पाकिस्‍तान! एशियाई क्रिकेट परिषद भी हो सकती भंग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। सुनील गावस्कर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह पाकिस्तान को एशिया कप में हिस्सा लेते नहीं देख सकते। हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्‍तान का लगातार विरोध हो रहा है। पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल और इंस्‍टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।

पहलगाम हमले के बाद निशाने पर पाकिस्‍तानी क्रिकेटर। इमेज- एक्‍स

 पिछले महीने जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। सुनील गावस्कर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह पाकिस्तान को एशिया कप में हिस्सा लेते नहीं देख सकते। हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्‍तान का लगातार विरोध हो रहा है। पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल और इंस्‍टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।


स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि BCCI का रुख भारत सरकार जैसा ही होगा। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रहा तो पाकिस्तान टूर्नामेंट नहीं खेलेगा। गावस्कर ने कहा, "BCCI का रुख हमेशा से वही रहा है जो भारत सरकार उन्हें करने के लिए कहती है। मुझे नहीं लगता कि एशिया कप के मामले में इसमें कोई बदलाव होगा। भारत और श्रीलंका एशिया कप 2025 के मेजबान हैं, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजें बिल्कुल बदली हैं या नहीं, लेकिन अगर चीजें नहीं बदली हैं तो मैं पाकिस्तान को अब एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देख सकता।"

गावस्कर ने यह भी दावा किया कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भंग किया जा सकता है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी संगठन के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं। अगर भारत बाहर निकलता है तो एसीसी खत्म हो सकता है और एशिया कप को तीन या चार देशों का टूर्नामेंट बनाया जा सकता है।

दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा। हो सकता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भंग कर दिया जाए और आप केवल तीन देशों का दौरा कर सकते हैं, जिसमें तीन देशों का टूर्नामेंट हो सकता है, या चार देशों का टूर्नामेंट हो सकता है। शायद हांगकांग या यूएई को आमंत्रित किया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगले कुछ महीनों में क्या होता है।"

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा, "ऐसा हो सकता है कि भारत एशियाई क्रिकेट परिषद से हटने का फैसला कर ले। हम कह सकते हैं कि हम बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान में चार या पांच देशों का टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं। यह भी हो सकता है कि अगर टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित किया जाता है, तो श्रीलंका में भी आयोजित किया जाता है, लेकिन जाहिर है कि भारत मेजबान होगा तो भारत ही इसकी मेजबानी करेगा।"

गावस्कर ने कहा, "अगर एशियाई क्रिकेट परिषद भंग हो जाती है तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। मेरा मतलब है कि अगर दो देश एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो एक-दूसरे के साथ खेल खेलना थोड़ा मुश्किल है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]