Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

भारत ने दुश्मन के गले में लंबी रस्सी डाल दी...', अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति का पाक पर निशाना

भारत ने दुश्मन के गले में लंबी रस्सी डाल दी...', अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति का पाक पर निशाना

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तान हर पल युद्ध के डर में जी रहा है। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह का बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत अपने दुश्मन को एक झटके में मारने की बजाए थोड़ा-थोड़ा करके सजा दे रहा है।

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान को घेरा। फाइल फोटो

 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। भारत की सख्ती से पाकिस्तान बुरी तरह डरा हुआ है। सरहद पार मौजूद पाकिस्तानी नेता मुल्क पर युद्ध के बादल मंडराने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है।


अमरुल्लाह सालेह ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों पर टिप्पणी की है। अब उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।


अमरुल्लाह सालेह का बयानअफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारत ने अपने दुश्मन के खिलाफ इलेक्ट्रिक चेयर का इस्तेमाल करने की बजाए उसके गले में एक लंबी रस्सी डाल दी है।" इस बयान से अमरुल्लाह कहना चाहते हैं कि भारत अपने दुश्मन को बिजली के एक झटके से मारने की बजाए तिल-तिलकर सजा दे रहा है।"

पहलगाम हमले पर दिया था बयान


हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमरुल्लाह ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब दुनिया भर के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे थे, तब भी अमरुल्लाह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "आतंकवाद के खिलाफ इन खोखली सांत्वना पर यकीन करना बेवकूफी होगी। जब आप सचमुच आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो इनमें से कई लोग अपने हाथ पीछे खींच लेंगे और कुछ लोग अपने फायदे के लिए उसी आतंकवाद का समर्थन भी करेंगे।"

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा था सवालहाल ही में पाकिस्तना के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अमेरिका के पैसों पर आतंकवाद को जन्म देने की बात कबूली थी। ख्वाजा आसिफ के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरुल्लाह ने कहा था-

मेरा सवाल यह है कि क्या आपने इस कॉन्ट्रैक्ट को किसी नए ग्राहक के साथ साइन किया है या फिर पुराने ग्राहक के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट दोबारा रीन्यू करवाया गया है?

कौन हैं अमरुल्लाह सालेह?


बता दें कि अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत से ताल्लुक रखते हैं। बेहद कम उम्र में वो परिवार से अलग बिछड़ गए और अहमद शाह मसूद की अगुआई में एंटी-तालिबानी मूवमेंट का हिस्सा बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान ने अमरुल्लाह को कई जख्म दिए हैं।


तालिबान के खिलाफ1996 में उनकी बहन को मौत के घाट उतार दिया गया था, तभी से अमरुल्लाह तालीबान के खिलाफ हो गए थे। अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा तख्तापलट करने से पहले अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]