Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ट्रंप की खिसियाहट, परमाणु युद्ध रुकवाया पर नहीं मिला श्रेय; भारत-पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान

ट्रंप की खिसियाहट, परमाणु युद्ध रुकवाया पर नहीं मिला श्रेय; भारत-पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें संकट से उबारना मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है जिसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत थी और तनाव इस हद तक बढ़ गया था कि इसका अगला चरण संभवत परमाणु युद्ध हो सकता था।

ट्रंप की खिसियाहट, परमाणु युद्ध रुकवाया पर नहीं मिला श्रेय (फोटो- रॉयटर)


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें संकट से उबारना मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है, जिसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत थी और तनाव इस हद तक बढ़ गया था कि इसका अगला चरण संभवत: 'परमाणु' युद्ध हो सकता था।


दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न देश

'फॉक्स न्यूज' को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है। ये दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और वे गुस्से में थे।'

ट्रंप की मध्य-पूर्व की यात्रा से पूर्व जब उनसे ''विदेश नीति की कुछ सफलताओं'' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से सीधे बातचीत की थी और तनाव को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका की ओर से मध्यस्थता की गई थी।


भारत और पाकिस्तान को ट्रंप ने फोन किया


उन्होंने कहा कि जब तनाव बढ़ रहा था, मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा था और टकराव “जैसे को तैसा'' की दिशा में जा रहा था, तब उन्होंने हस्तक्षेप किया और हालात को बिगड़ने से रोका। साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत और पाकिस्तान को फोन किया, तो इसके जवाब में ट्रंप ने जवाब दिया, ''हां, मैंने किया।''


ट्रंप बोले- भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता था
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप इसे यह एक सफलता मानते हैं तो उन्होंने 'हां' में उत्तर दिया। ट्रंप ने कहा, ''दोनों देशों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया था कि इसका अगला चरण संभवत: 'परमाणु' युद्ध हो सकता था..आपने देखा कि यह तनाव किस दिशा में जा रहा था?

यह एक तरह से प्रतिशोध था - जैसे को तैसा की भांति। यह और गहरा होता जा रहा था..और अधिक..मेरा मतलब है, अधिक मिसाइलें..हर कोई 'अपेक्षाकृत मजबूत' था। यह तनाव उस ¨बदु तक पहुंच चुका था, जहां आप जानते हैं कि आगे क्या होने वाला था? 'एन' शब्द। आप तो जानते ही हैं न कि एन शब्द क्या है?''


ट्रंप ने परमाणु सबसे बुरी चीज है जो हो सकती है
ट्रंप ने जब साक्षात्कारकर्ता से पूछा कि 'एन' शब्द आप जानते हैं ना, इस पर उन्होंने उत्तर दिया ''परमाणु'' (न्यूक्लियर)! ट्रंप ने कहा, ''यह एन शब्द है। यह बहुत बुरा शब्द है, है न?

कई मायनों में..परमाणु अर्थ में इस्तेमाल किया जाने वाला एन शब्द..सबसे बुरी चीज है जो हो सकती है..और, मुझे लगता है कि वे (भारत-पाक) इसके बहुत करीब थे। नफरत बहुत ज्यादा थी। तब मैंने कहा, 'हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। मैं व्यापार का इस्तेमाल हिसाब बराबर करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं।'


'अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ कम करने को तैयार भारत'
ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ कम करने को तैयार है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली-वाशिंगटन के बीच व्यापार समझौता जल्द होगा। उन्होंने भारत पर उच्च शुल्क नीति को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अमेरिका के लिए अपने शुल्कों में कटौती करने को तैयार है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है।


भारत शून्य टैरिफ पर अमेरिका के साथ कारोबार को तैयार
गौरतलब है कि ट्रंप ने दो दिन पहले भी कहा था कि भारत शून्य टैरिफ पर अमेरिका के साथ कारोबार को तैयार है। इस पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा था कि व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]