Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Anu Malik ने चुरा लिया था Abhijeet Bhattacharya से पॉपुलर गाना? शाह रुख खान से है खास कनेक्शन

Anu Malik ने चुरा लिया था Abhijeet Bhattacharya से पॉपुलर गाना? शाह रुख खान से है खास कनेक्शन

Abhijeet Bhattacharya की गिनती म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स में होती है। सिंगर ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है। हाल ही में अभिजीत ने फिल्म मैं हूं ना के हिट गानों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अनु मलिक ने इस फिल्म के गाने गोरी गोरी को उनसे चुरा लिया था।

आखिरी मौके पर अनु मलिक ने चुराया गाना (Photo Credit- X)


म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखने वाले सिंगर Abhijeet Bhattacharya ने शाह रुख खान की फिल्म मैं हूं ना (Main Hoon Na) के गाने 'गोरी गोरी' को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह गाना उनका और केके (KK) का था, लेकिन संगीतकार अनु मलिक ने आखिरी वक्त में इसे खुद गा लिया था। आइए, इस विवाद की पूरी कहानी जानते हैं।


‘गोरी गोरी’ पर अभिजीत का दावा
अभिजीत ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो सुपर सिंगर के सेट पर यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मैं हूं ना (2004) में गोरी गोरी गाना पहले वह और केके गाने वाले थे। लेकिन अनु मलिक ने अचानक फैसला लिया कि वह खुद इसे गाएंगे। अभिजीत ने अनु को “पागल” कहते हुए बताया कि मलिक अक्सर उनके गाए गानों को सुनकर प्रेरित होते थे और फिर खुद गाने की कोशिश करते थे। अभिजीत का कहना है कि इस घटना ने उन्हें और केके को निराश किया।




Photo Credit- X


अनु मलिक ने गाया था गानागोरी गोरी में अंततः अनु मलिक, सुनिधि चौहान और शान की आवाज थी। यह गाना फिल्म का सबसे हिट गाना बना और आज भी लोग इसे पसंद करते हैं। अभिजीत ने कहा कि अनु मलिक ने उनके और केके के वर्जन को सुनने के बाद गाना अपने नाम कर लिया। अभिजीत ने यह भी बताया कि मलिक ने उनके गाए कई और गाने भी लिए, जैसे बादशाह और खुद्दार के गाने, जो पहले अभिजीत ने रिकॉर्ड किए थे।




Photo Credit- X
अनु मलिक की आदतअभिजीत ने अनु मलिक के काम करने के तरीके पर तंज कसते हुए कहा कि वह पहले गायक से गाना रिकॉर्ड करवाते थे, फिर उसी स्टाइल में खुद गाते थे। अभिजीत ने मलिक की तारीफ भी की, लेकिन साथ ही उनकी इस आदत को “पागलपन” बताया। उन्होंने कहा कि मलिक में प्रतिभा थी, लेकिन वह दूसरों के गाने लेने से नहीं चूकते थे।

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ लोग अभिजीत के दावे का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ अनु मलिक का पक्ष ले रहे हैं। मैं हूं ना के इस गाने को लेकर यह नया विवाद बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया है। अभिजीत का यह बयान उस दौर की संगीत इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करता है, जब गायकों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा आम थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]