Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

खेलते-खेलते फिसला पैर और..., तेलंगाना में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरा मामला

खेलते-खेलते फिसला पैर और..., तेलंगाना में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरा मामला

तेलंगाना के नागरकुरनूल में बीती शाम एक बड़ा हादसा सामने आया। पेड्डाकोथापल्ली थाना क्षेत्र में 3 बच्चों की तालाब में डूबने की वजह से मौत हो गई। बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया और वो तालाब में जा गिरे। इस घटना में 2 लड़के और 1 लड़की की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


तेलंगाना के नागरकुरनूल में तालाब में गिरने से 3 बच्चों की मौत। प्रतीकात्मक तस्वीर

 तेलंगाना के नागरकुरनूल में एक ही गांव के 3 बच्चे तालाब में डूबकर मर गए। कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे, तभी अचानक 3 बच्चे तालाब में गिरे और उनकी मृ्त्यु हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


कैसे हुआ हादसा?
यह घटना बीती शाम तकरीबन 4-5 बजे की है। नागरकुरनूल के पेड्डाकोथापल्ली इलाके में एक बड़ा सा तालाब है। तालाब के पास मौजूद एक गांव के 6 बच्चे गुरुवार की शाम को यहां खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक 3 बच्चों का पैर फिसल गया और वो तालाब में गिर गए।


2 लड़के और 1 लड़की की मौत


मृतक बच्चों में 13 और 7 साल के दो लड़के शामिल हैं। इसके अलावा एक 10 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। सभी बच्चे एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


पुलिस ने दी जानकारीपेड्डाकोथापल्ली के सब इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि "गुरुवार की शाम 4-5 बजे के आसपास 6 बच्चे गांव के बाहर बने तालाब किनारे खेल रहे थे। इनमें से 3 बच्चे तालाब में गिर गए। तालाब काफी गहरा था, जिसमें डूबने से बच्चों की मौत हो गई।"


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बच्चों के तालाब में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी के शव को तालाब से बाहर निकाल और इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]