Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

200MP कैमरा के साथ Samsung का सबसे 'स्लिम फोन' लॉन्च, देखें फीचर्स और कितनी है कीमत


200MP कैमरा के साथ Samsung का सबसे 'स्लिम फोन' लॉन्च, देखें फीचर्स और कितनी है कीमत

सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी S25 एज लॉन्च कर दिया है। फोन 200MP प्राइमरी कैमरा और गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है। कीमत की बात करें तो फोन का प्राइस गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बीच में रखा गया है। हालांकि फोन का अभी इंडियन प्राइस सामने नहीं आया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें


200MP कैमरा के साथ Samsung का 'स्लिम फोन' लॉन्च


सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी S25 एज ऑफिशियल तौर पर एक प्री-रिकॉर्डेड यूट्यूब वीडियो जारी करते हुए लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि फोन सिर्फ 5.8mm मोटा है जो अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस है। अपने अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ यह फोन कैमरा के मामले में भी काफी जबरदस्त है जिसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा और गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन देखने को मिल रहा है।


साथ ही डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और Android 15-बेस्ड One UI 7 से लैस है। कीमत की बात करें तो फोन का प्राइस गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बीच में रखा गया है। चलिए पहले डिवाइस की कीमत पर एक नजर डालते हैं...


Samsung Galaxy S25 Edge की ग्लोबल प्राइस और सेल डेटसैमसंग गैलेक्सी S25 एज का प्री-ऑर्डर ग्लोबल लेवल और भारत में भी शुरू हो गया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को आप 23 मई से $1,099.99 यानी लगभग 94,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर ग्लोबल स्टोर से खरीद पाएंगे। वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से सैमसंग गैलेक्सी S25 एज इंडिया लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया गया है, लेकिन यह डिवाइस भारत में Amazon और अन्य आउटलेट के जरिए उपलब्ध होने वाला है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज दोपहर 2 बजे से भारत में फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।





Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशनडिस्प्लेफोन में आपको QHD+ रिजॉल्यूशन वाली 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका स्क्रीन साइज 6.7-इंच है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 दिया गया है।

प्रोसेसर

डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें गैलेक्सी के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। बता दें कि ये वही चिपसेट है जो अन्य गैलेक्सी S25 सीरीज के डिवाइस में देखने को मिल रहा है।

RAM और स्टोरेजडिवाइस में आपको 12GB LPDDR5x RAM मिल रही है जिसमें 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

कैमराकैमरा के मामले में तो डिवाइस काफी पावरफुल है जिसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। फोन में सामने की तरफ 12MP का कैमरा मिल रहा है।

बैटरीडिवाइस में 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बैटरी देखने को मिल रही है। सैमसंग का कहना है कि इस चार्जिंग स्पीड से डिवाइस को सिर्फ 30 मिनट में 55 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयरफोन आउट ऑफ दी बॉक्स वन यूआई 7 और गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे ड्रॉइंग असिस्ट और ऑडियो इरेजर के साथ एंड्रॉयड 15 से लैस है।

कनेक्टिविटी

फोन में 5G, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी, टाइटेनियम एलॉय फ्रेम देखने को मिल रहा है। डिवाइस का वजन 163 ग्राम है और यह IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]