Salman Khan ने इस खास वजह से पनवेल फार्म हाउस में बुलाई मीटिंग, भाईजान ने लिया बड़ा फैसला?
Salman Khan ने इस खास वजह से पनवेल फार्म हाउस में बुलाई मीटिंग, भाईजान ने लिया बड़ा फैसला?
सलमान खान हर साल कुछ सितारों को साथ मिलकर टूर करते हैं। इस साल मई में एक्टर माधुरी दीक्षित और कृति सेनन सहित कई सितारों के साथ यूके में अपना टूर करने वाले थे लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से अभिनेता ने ये टूर पोस्टपोन कर दिया। अब इस सिलसिले में ही सलमान खान ने एक मीटिंग रखी।
सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर टूर से जुड़ी रखी मीटिंग/ फोटो- Instagram
HIGHLIGHTSसलमान खान ने पनवेल फार्महाउस में रखी मीटिंग
सोहेल खान के साथ मीटिंग से जुड़े लंदन के ऑर्गेनाइजर
पहलगाम की वजह से सलमान खान ने पोस्टपोन किया टूर
सलमान खान हर साल कुछ सितारों को साथ मिलकर टूर करते हैं। इस साल मई में एक्टर माधुरी दीक्षित और कृति सेनन सहित कई सितारों के साथ यूके में अपना टूर करने वाले थे लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से अभिनेता ने ये टूर पोस्टपोन कर दिया। अब इस सिलसिले में ही सलमान खान ने एक मीटिंग रखी।

HIGHLIGHTSसलमान खान ने पनवेल फार्महाउस में रखी मीटिंग
सोहेल खान के साथ मीटिंग से जुड़े लंदन के ऑर्गेनाइजर
पहलगाम की वजह से सलमान खान ने पोस्टपोन किया टूर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड सितारों ने इसकी निंदा की। जिस बेरहमी से आतंकवादियों के हाथों निर्दोषों को मारा गया, उनके लिए सलमान खान से लेकर शाह रुख खान सहित बड़े-बड़े स्टार्स ने न्याय की गुहार लगाई। कई सितारों ने तो अपने कई लाइव टूर भी कैंसिल कर दिए।
पहले अरिजीत सिंह ने चेन्नई का टूर कैंसिल किया, उसके बाद श्रेया घोषाल ने भी अपना लाइव सिंगिंग टूर रद्द कर दिया। इन दोनों के बाद सलमान खान ने भी बीते दिन बताया कि उनका यूके में होने वाला अगले महीने का टूर वह पहलगाम में हुए हमले के लिए बाद वह अपना टूर पोस्टपोन कर रहे हैं। सिकंदर एक्टर के साथ उनके इंटरनेशनल टूर पर माधुरी दीक्षित और कृति सेनन जैसे सितारे भी जाने वाले थे। अब इसी सिलसिले में सलमान खान ने पनवेल के फार्महाउस पर एक मीटिंग का आयोजन करके बड़ा फैसला लिया है।
टीम के साथ अब कब यूके टूर पर निकलेंगे सलमान खान? हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, सलमान ने भाई सोहेल खान और इस टूर के ऑर्गेनाइजर जॉर्डी पटेल और फरहान हुसैन के साथ मिलकर अपने यूके टूर को कब री-शेड्यूल करना है, इसका फैसला ले लिया है। इनसाइडर के मुताबिक, टूर की टिकट बिकने के साथ ही इसकी रिहर्सल भी सितारों ने शुरू कर दी थी। हालांकि, कश्मीर में हुई ट्रेजेडी के कारण सलमान खान ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया था।

Photo Credit- Instagram
सलमान खान का ये टूर को-ऑप लाइव एरिना मैंचेस्टर और वेम्बली इन ओवो एरिना में होने वाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिलहाल टिकट होल्डर ने इस शो के दर्शकों का रिफंड जारी कर दिया है। अब ये टूर अगस्त में होगा, लेकिन अभी तक इसकी डेट डिसाइड नहीं हुई है। हालांकि, सलमान खान ने इस पर अभी तक फाइनल फैसला नहीं लिया है।

Photo Credit- Instagram
सलमान खान के साथ टूर पर जाएंगे ये सितारेआपको बता दें कि बीते साल सलमान खान संग उनके टूर पर जहां सोनाक्षी सिन्हा और दिशा पटानी जैसे सितारे जुड़े थे, वहीं अब उनके तोर से इस बार टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सारा अली खान, कृति सेनन, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, माधुरी दीक्षित और मनीष पॉल जैसे सितारे जुड़ रहे हैं।
पहले अरिजीत सिंह ने चेन्नई का टूर कैंसिल किया, उसके बाद श्रेया घोषाल ने भी अपना लाइव सिंगिंग टूर रद्द कर दिया। इन दोनों के बाद सलमान खान ने भी बीते दिन बताया कि उनका यूके में होने वाला अगले महीने का टूर वह पहलगाम में हुए हमले के लिए बाद वह अपना टूर पोस्टपोन कर रहे हैं। सिकंदर एक्टर के साथ उनके इंटरनेशनल टूर पर माधुरी दीक्षित और कृति सेनन जैसे सितारे भी जाने वाले थे। अब इसी सिलसिले में सलमान खान ने पनवेल के फार्महाउस पर एक मीटिंग का आयोजन करके बड़ा फैसला लिया है।
टीम के साथ अब कब यूके टूर पर निकलेंगे सलमान खान? हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, सलमान ने भाई सोहेल खान और इस टूर के ऑर्गेनाइजर जॉर्डी पटेल और फरहान हुसैन के साथ मिलकर अपने यूके टूर को कब री-शेड्यूल करना है, इसका फैसला ले लिया है। इनसाइडर के मुताबिक, टूर की टिकट बिकने के साथ ही इसकी रिहर्सल भी सितारों ने शुरू कर दी थी। हालांकि, कश्मीर में हुई ट्रेजेडी के कारण सलमान खान ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया था।

Photo Credit- Instagram
सलमान खान का ये टूर को-ऑप लाइव एरिना मैंचेस्टर और वेम्बली इन ओवो एरिना में होने वाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिलहाल टिकट होल्डर ने इस शो के दर्शकों का रिफंड जारी कर दिया है। अब ये टूर अगस्त में होगा, लेकिन अभी तक इसकी डेट डिसाइड नहीं हुई है। हालांकि, सलमान खान ने इस पर अभी तक फाइनल फैसला नहीं लिया है।

Photo Credit- Instagram
सलमान खान के साथ टूर पर जाएंगे ये सितारेआपको बता दें कि बीते साल सलमान खान संग उनके टूर पर जहां सोनाक्षी सिन्हा और दिशा पटानी जैसे सितारे जुड़े थे, वहीं अब उनके तोर से इस बार टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सारा अली खान, कृति सेनन, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, माधुरी दीक्षित और मनीष पॉल जैसे सितारे जुड़ रहे हैं।
Post A Comment
No comments :