Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

PBKS Vs SRH: 'ये सब थोड़ा...', बीच मैच में मैक्सवेल से भिड़े Travis Head, मैच के बाद मामले पर तोड़ी चुप्पी

PBKS Vs SRH: 'ये सब थोड़ा...', बीच मैच में मैक्सवेल से भिड़े Travis Head, मैच के बाद मामले पर तोड़ी चुप्पी

Travis Head सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 26वें मैच में 8 विकेट से मात दी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच 171 रन की साझेदारी हुई। हैदराबाद की टीम ने आसानी से 246 रन का टारगेट चेज किया। इस मैच में ट्रेविस हेड और पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बीच जोरदार बहस हुई।

SRH Vs PBKS: Travis Head की क्यों Glenn Maxwell और Marcus Stoinis से झड़प हुई?

 Travis Head on Maxwell Stoinis fight: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार यानी 12 अप्रैल को एक हाई वोल्टेज मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।

हैदराबाद की पारी के दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी का आगाज किया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी हुई।

हालांकि, मैच में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस से ट्रेविस की भिड़ंत हो गई। ये तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं और इन तीनों के बीच झड़प देखने लायक थी। इस मामले पर ट्रेविस हेड ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान चुप्पी तोड़ी।


SRH Vs PBKS: Travis Head की क्यों Glenn Maxwell और Marcus Stoinis से झड़प हुई?

दरअसल, हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad IPL 2025) की पारी के 9वें ओवर का ये मामला है, जब पंजाब की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने दो छक्के लगाए। पांचवीं गेंद डॉट रही। इस दौरान मैक्सवेल ने गेंद विकेटकीपर को फेंकी इससे ट्रेविस (Travis Head) चिढ़ गए और अगली गेंद भी डॉट रही, जिस पर मैक्सवेड ने हेड को कुछ कहा तो हेड भी पलटकर जवाब दे बैठे।

ओवर खत्म हुआ, लेकिन हेड चलकर अभिषेक के पास पहुंचे तब वह मैक्सवेल से कुछ कहते दिखे। इस दौरान स्टोइनिस (Marcus Stoinis) भी नजदीक आ गए। फिर तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मामले को अंपायर ने शांत कराया।

Travis Head ने मैच के बाद मैक्सवेल-स्टोइनिस संग हुई बहस पर क्या कहा?मैच के बाद ट्रेविस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

"बड़े स्कोर के टारगेट का पीछा करते हुए हमें सब कुछ सही करना था। हम खुद को एक मौका देना चाहते थे। मैं पहले दो ओवरों में थोड़ा शांत रहा। अभिषेक ने शानदार शुरुआत की और लय में वापस आकर अच्छा लगा। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम पिछले साल की तरह छोटी-छोटी चीजें सही से करें। हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे, जो अच्छा रहा। इस विशेष विकेट पर कई उच्च स्कोर रहे हैं। नंबर 2 पर कई उच्च स्कोर रहे हैं। हम जानते थे कि यह पहुंच से बाहर नहीं है।"उन्होंने मैक्सवेल और स्टोइनिस संग हुई बहस को लेकर कहा कि टीम के साथियों के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है। ज्यादा कुछ गंभीर नहीं, थोड़ी बहुत हंसी मजाक चलता रहता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]