Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हम एक-दूसरे का सहारा नहीं...', Imran Khan ने बताया- क्यों एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से लिया था तलाक?

'हम एक-दूसरे का सहारा नहीं...', Imran Khan ने बताया- क्यों एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से लिया था तलाक?

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने 6 साल पहले अपनी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से तलाक ले लिया था। हाल ही में अभिनेता ने अवंतिका से तलाक लेने का कारण बताया है। इमरान और अवंतिका करीब 8 साल तक शादीशुदा रिश्ते में रहे थे और दोनों ने शादी से पहले सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिर भी आखिर वे क्यों अलग हुए जानिए इसकी वजह।

इमरान खान ने अवंतिका से तलाक पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

इमरान खान जिन्हें जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) से एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग मिली, खासकर लेडी फैंस की। मगर 2011 में उन्होंने लाखों लड़कियों का दिल तोड़कर अपनी लेडी लव अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से शादी कर ली थी।


इमरान खान ने जब बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था, वो तब से अवंतिका मलिक के साथ रिलेशनशिप में थे। उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र से ही अवंतिका के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। 8 साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की और एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने। सालों तक एक-दूसरे के साथ रहने वाले यह कपल अब अलग हो चुका है।


क्यों हुआ इमरान खान का तलाक?इमरान खान और अवंतिका मलिक मे साल 2019 में अलग होने का फैसला किया था। उनके अलग होने से फैंस को बड़ा झटका लगा था। अब 6 साल बाद इमरान ने अपने तलाक का असली कारण बताया है। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में इमरान खान ने कहा-




मैंने इस रिश्ते में तब आया जब मैं बहुत छोटा था। मैं 19 साल का था और मेरा इरादा एकदम नेक था। मगर जैसा कि कभी-कभी इस तरह के लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप के साथ होता है, खासकर जब आप बहुत कम उम्र में शुरू करते हैं, तो बहुत सारे इंटरपर्सनल डायनामिक्स और पैटर्न इस बात पर सेट हो जाते हैं कि आप टीनएजर में कैसे थे और बड़े में कैसे हैं। शायद मुझे लगता है कि हम आगे नहीं बढ़ रहे थे। हम हेल्दी वर्जन में एक-दूसरे का सहारा या शक्ति नहीं बन पाएं।





बेटी के साथ कैसा है रिश्ता?इमरान खान ने बताया है कि अवंतिका मलिक से अलग होने के बाद उनका अपनी 11 साल की बेटी के साथ कैसा रिश्ता है। अभिनेता ने कहा-

मेरी बेटी और मेरे बीच बहुत ही क्लोज और ओपन रिलेशनशिप बन गया है, जो कि कुछ ऐसा है जिसे मैं वाकई बढ़ाना चाहता था और अपने रिश्ते को उसी तरह विकसित करना चाहता था। मैं चाहता था कि उसे आराम और सुरक्षा का एहसास हो, उसे यह एहसास हो कि मैं उसके लिए मौजूद हूं, मैं उसे वापस पा चुका हूं, लेकिन साथ ही उसे यह एहसास भी हो कि वह बिना किसी फैसले के डर के मुझसे बात करने में सहज और खुली महसूस करे।फिलहाल, अवंतिका मलिक से अलग होने के बाद इमरान खान को फिर से प्यार मिल गया है। वह इन दिनों लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]