Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बेलगावी स्टेशन के पास हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे; यातायात बाधित

बेलगावी स्टेशन के पास हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे; यातायात बाधित

कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। गनीमत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है।

बेलगावी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे।

 
 कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। गनीमत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की। हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।


हुबली से भेजी गई राहत ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने स्थित ट्रैक पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने एक बयान में कहा गया है कि मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए हुबली से दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है। वहीं हादसे से प्रभावित यात्रियों के लिए स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है।


रेलवे पुलिस ने शुरू की जांचएसडब्ल्यूआर महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रूट बहाली का काम जारी है। ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना बाद में दी जाएगी। बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]