Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर फूटा पाकिस्तानी एक्टर्स का गुस्सा, भारत के समर्थन में उठाई आवाज

कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर फूटा पाकिस्तानी एक्टर्स का गुस्सा, भारत के समर्थन में उठाई आवाज

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए। बॉलीवुड सितारों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। अब इस घटना के बाद पाकिस्तान में रहने वाले कई एक्टर्स ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और भारत को सपोर्ट किया।

पाकिस्तानी सितारों ने पहलगाम में हुए अटैक पर किया रिएक्ट/ photo- instagram


 बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत देश को झकझोर दिया है। एक तरफ मृतकों के परिवार को लेकर लोग अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कायरता से निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे पहलगाम में हुए इस हमले से काफी आक्रोश में हैं।


शाह रुख खान से लेकर सलमान खान और सनी देओल ने जहां निर्दोष लोगों के लिए न्याय की गुहार लगाई। वहीं अब कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी भारत का समर्थन किया है। उन्होंने आतंकवादियों के द्वारा भारत के निर्दोष लोगों की हत्या पर अपना क्रोध व्यक्त करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया।


इन पाकिस्तानी एक्टर्स ने पहलगाम हमले पर किया रिएक्ट 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक की तैयार कर चुके फवाद खान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर को सुनकर बहुत ज्यादा दुख हुआ है। इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और दुआएं हैं। हम दुआ करते हैं भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत दें"।



Play Video






फरवरी में री-रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को लेकर दोबारा चर्चा में आईं पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने इंसिडेंट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा,

"इस घटना में जिन परिवारों की हानि हुई है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं। किसी एक के खिलाफ आतंकवाद का एक्ट सभी के लिए आतंकवाद है। इस दुनिया को क्या हो गया है"।
हानिया आमिर ने कहा- दुख की भाषा एक ही होती हैपहलगाम में हुए टेरर अटैक पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने एक अपडेट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "किसी एक जगह पर हुई ट्रेजेडी सभी के लिए समान होती है। हाल ही में हुई इस दुर्घटना का शिकार जो निर्दोष लोग बने हैं उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुख-दर्द और उम्मीद में हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो वह उनके अकेले का दर्द नहीं होता है। ये कोई मायने नहीं रखता हम कहां से आते हैं, दुख की परिभाषा सेम होती है। हमें सबसे ऊपर मानवता को चुनना चाहिए"।



फरहान सईद ने लिखा, "पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं"। उसामा खान ने भी एक्स अकाउंट पर लिखा, "पहलगाम के पीड़ितों, उनके करीबियों और परिवार के साथ दिल से मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत दे। आतंकवाद पाकिस्तान में हो या इंडिया में या फिर किसी भी देश में, ये निंदनीय है। हमें इस मूखर्तापूर्ण हिंसा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए"।



आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। कई टूरिस्ट उनमें ऐसे थे जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गए थे और कई नए शादी-शुदा कपल थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]