ईवी की बिक्री बढ़ाने के लिए महिलाओं को खास तोहफा देगी दिल्ली सरकार, कितनी मिलेगी सब्सिडी,
ईवी की बिक्री बढ़ाने के लिए महिलाओं को खास तोहफा देगी दिल्ली सरकार, कितनी मिलेगी सब्सिडी, पढ़ें खबर
EV subsidy Delhi दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से जल्द ही ईवी नीति 2.0 को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस नीति में महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से खास तरह की घोषणा की गई है। इस घोषणा से ईवी की बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है। किस तरह की घोषणा इस नीति में की गई है। आइए जानते हैं।
दिल्ली सरकार की नई ईवी नीति में महिलाओं के लिए क्या खास बात कही गई है। जानें डिटेल।
EV subsidy Delhi दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से जल्द ही ईवी नीति 2.0 को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस नीति में महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से खास तरह की घोषणा की गई है। इस घोषणा से ईवी की बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है। किस तरह की घोषणा इस नीति में की गई है। आइए जानते हैं।

भारत के सभी राज्यों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कई कोशिश की जा रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली की राज्य सरकार की ओर से भी जल्द ही नई ईवी नीति को लाने की तैयारी की जा रही है। प्रस्तावित नीति में ईवी की बिक्री बढ़ाने के लिए महिलाओं को किस तरह की छूट देने की बात कही गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महिलाओं को मिलेगी छूट
दिल्ली सरकार की ओर से जल्द ही नई ईवी नीति को लागू किया जा सकता है। ईवी की नई प्रस्तावित नीति में यह बताया गया है कि महिलाओं को ईवी खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से छूट दी जाएगी। विशेष प्रोत्साहन के तौर पर महिलाओं को ईवी खरीदने पर छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी छूटजानकारी के मुताबिक नई ईवी नीति लागू होने के बाद पहली 10 हजार महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से ईवी खरीदने पर अधिकतम 36 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी। यह लाभ पहली 10 हजार महिलाओं के लिए होगा और प्रति किलोवाट आवर के मुताबिक 12 हजार रुपये की छूट मिलेगी जो अधिकतम 36 हजार रुपये तक होगी। इसके मुताबिक 3 kWh तक की बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर महिलाओं को अधिकतम छूट मिल पाएगी।
स्क्रैप वाहनों पर भी मिलेगा प्रोत्साहन
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार की नई नीति में ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाएंगे। पुराने वाहन स्क्रैप करवाने पर सरकार की ओर से अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि को दिया जाएगा। इसके साथ ही नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार की ओर से 10 हजार रुपये kWh की दर से अधिकतम 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी को दिया जा सकता है।
कब तक प्रभावी होगी नई नीतिराज्य सरकार की ओर से जल्द ही नई ईवी नीति को लागू किया जा सकता है। फिलहाल इस नीति को प्रस्तावित किया गया है। सदन से मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह नीति 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी। इस नई नीति में दो पहिया, तीन पहिया और व्यवसायिक वाहनों के लिए कई प्रोत्साहन शामिल होंगे।
कई विकल्प हैं मौजूद
बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें Ola, Ather, Vida, TVS जैसे वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर किए जाते हैं। जिनमें एक से लेकर चार किलोवाट आवर तक की बैटरी का उपयोग किया जाता है।
महिलाओं को मिलेगी छूट
दिल्ली सरकार की ओर से जल्द ही नई ईवी नीति को लागू किया जा सकता है। ईवी की नई प्रस्तावित नीति में यह बताया गया है कि महिलाओं को ईवी खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से छूट दी जाएगी। विशेष प्रोत्साहन के तौर पर महिलाओं को ईवी खरीदने पर छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी छूटजानकारी के मुताबिक नई ईवी नीति लागू होने के बाद पहली 10 हजार महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से ईवी खरीदने पर अधिकतम 36 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी। यह लाभ पहली 10 हजार महिलाओं के लिए होगा और प्रति किलोवाट आवर के मुताबिक 12 हजार रुपये की छूट मिलेगी जो अधिकतम 36 हजार रुपये तक होगी। इसके मुताबिक 3 kWh तक की बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर महिलाओं को अधिकतम छूट मिल पाएगी।
स्क्रैप वाहनों पर भी मिलेगा प्रोत्साहन
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार की नई नीति में ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाएंगे। पुराने वाहन स्क्रैप करवाने पर सरकार की ओर से अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि को दिया जाएगा। इसके साथ ही नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार की ओर से 10 हजार रुपये kWh की दर से अधिकतम 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी को दिया जा सकता है।
कब तक प्रभावी होगी नई नीतिराज्य सरकार की ओर से जल्द ही नई ईवी नीति को लागू किया जा सकता है। फिलहाल इस नीति को प्रस्तावित किया गया है। सदन से मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह नीति 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी। इस नई नीति में दो पहिया, तीन पहिया और व्यवसायिक वाहनों के लिए कई प्रोत्साहन शामिल होंगे।
कई विकल्प हैं मौजूद
बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें Ola, Ather, Vida, TVS जैसे वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर किए जाते हैं। जिनमें एक से लेकर चार किलोवाट आवर तक की बैटरी का उपयोग किया जाता है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :