Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Amazon दे रहा OnePlus 12 पर जबरदस्त डिस्काउंट! सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका!

Amazon दे रहा OnePlus 12 पर जबरदस्त डिस्काउंट! सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका!

OnePlus 12 पर अमेजन इस वक्त बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है जहां से आप फोन को काफी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के साथ तो फोन पर सीधे 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है जो डील को और भी खास बना देता है। यही नहीं फोन पर खास नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।

OnePlus 12 5G भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।


क्या आप भी इन दिनों एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो आपकी जेब पर बोझ डाले बिना फ्लैगशिप एक्सपीरियंस ऑफर करे? तो अमेजन आपके लिए बेस्ट डील लाया है। दरअसल, इस वक्त अमेजन पर OnePlus 12 5G भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। कीमतों में कटौती और बैंक डिस्काउंट के साथ आप डिवाइस पर काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर डिस्प्ले और शानदार डिजाइन ऑफर करता है। तो, ऐसे में अगर आप वाकई अपने नए डिवाइस को अपग्रेड करने का मन बना चुके हैं, तो इस डील को गलती से भी मिस न करें। चलिए Amazon पर मिल रही इस खास डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।


OnePlus 12 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus 12 अभी अपने लॉन्च प्राइस से डिस्काउंट के बाद सिर्फ 51,998 रुपये में मिल रहा है। यही नहीं डील को और खास बनाने के लिए आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आपको सीधे 6,000 रुपये की छूट मिलेगी। यही नहीं आप अपने पुराने डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर में 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं। हालांकि ये वैल्यू आपके फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है।


नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शनइसके अलावा, आप फोन को 2,521 रुपये पर-मंथ से शुरू होने वाले EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन पर नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी हैं। ऐड-ऑन के लिए खरीदार OnePlus Care एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन, मोबाइल डैमेज प्रोटेक्शन और एक्स्ट्रा मोबाइल वारंटी भी साथ में खरीद सकते हैं।





OnePlus 12 के खास फीचर्स OnePlus के इस जबरदस्त फोन में 6.82-इंच का QHD+ 2K OLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है और डिवाइस में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर रन करता है। यही नहीं फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल रही है।



कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। डिवाइस के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP IMX581 अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]