Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Tamannaah Bhatia के बयान के कारण Vijay Varma संग टूटा उनका रिश्ता? इंस्टाग्राम से मिल हिंट

Tamannaah Bhatia के बयान के कारण Vijay Varma संग टूटा उनका रिश्ता? इंस्टाग्राम से मिल हिंट

फिल्मी गलियारों में इस वक्त तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने काफी वक्त डेट करने के बाद राहें अलग कर ली हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं। मगर ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। आइए बताएं क्या है पूरा मामला।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? (Photo Credit- Instagram)

 Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर ही इवेंट में स्पॉट किया जाता था। सोशल मीडिया पर कपल की वीडियोज की जमकर वायरल होते थे। पिछले साल दिसंबर में खबरें आ रही थी कि कपल जल्दी ही शादी रचाने के बाद मुंबई में साथ घर लेने वाला है। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए दोस्त बने रहने का फैसला किया है।


तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप कन्फर्म?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय कुछ हफ्तों पहले ही अलग हो गए थे। फिलहाल दोनों की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शादी पर बात करते हुए कहा था कि इस वक्त वो काफी खुश हैं। शादी भी हो सकती है। क्यों नहीं? एक्ट्रेस ने कहा था, मेरे लिए शादी और करियर में कोई कनेक्शन नहीं है। मैं काफी एंबिशियस हूं और शादी के बाद भी फिल्मों में काम करुंगी।' तमन्ना के इस बयान के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसी कोई खबर अचानक ही सामने आ जाएंगी।




सोशल मीडिया से हटाई विजय के साथ तस्वीरें?

बता दें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों के ही इंस्टाग्राम पर अब दोनों की साथ में फोटोज देखने को नहीं मिल रही हैं। साथ की फोटोज डिलीट होने के बाद से ही ब्रेकअप की खबरों को और भी ज्यादा हव मिल गई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस वक्त दोनों अपने करियर पर फोकस रखेंगें। जीक्यू इंडिया के साथ बातचीत में विजय ने तमन्ना भाटिया को लेकर अपने रिश्ते का एलान किया। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं खुश हूं और उसके प्यार में पागल हूं।'



Photo Credit- X


लस्ट स्टोरीज 2 के दौरान खींचा था ध्यानतमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं और हजारों फोटोज सिर्फ अपने लिए रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सीक्रेसी बनाए रखने के लिए फालतू की कोशिश करनी पड़ती है, जैसे पब्लिक जगहों पर जाने से बचना या दोस्तों को पलों को कैद करने से रोकना।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]