Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Rohit Sharma जैसा अंदाज! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची में दिखी भारतीय कप्तान की झलक, पुल शॉट खेलने का वीडियो वायरल

Rohit Sharma जैसा अंदाज! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची में दिखी भारतीय कप्तान की झलक, पुल शॉट खेलने का वीडियो वायरल

पाकिस्तान की 6 साल की बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के साथ पुल शॉट लगाती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट फैंस ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं।


छह साल की बच्ची ने जड़ा रोहित शर्मा जैसा पुल शॉट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

पाकिस्तान की 6 साल की बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के साथ पुल शॉट लगाती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो में सोनिया नाम की बच्ची शानदार पुल शॉट लगाती हुई दिखाई दे रही है। यह शॉट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्ट्रोक में से एक माना जाता है, जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन अंदाज में खेलते हैं।


गौरतलब हो कि क्रिकेट की दुनिया में पुल शॉट को क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्ट्रोक में से एक माना जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान की छह साल की सोनिया खान को पुल शॉट को असाधारण कौशल के साथ करते हुए दिखाया गया है, जिसकी तुलना भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से की जा रही है, जिन्हें पुल शॉट लगाने में महारत हासिल है।


इंग्लैंड के अंपायर ने शेयर किया वीडियोइंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रिचर्ड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '6 साल- पाकिस्तान की प्रतिभाशाली सोनिया खान (रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती है)।' क्लिप में एक व्यक्ति छोटी लड़की को गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है, जो बिना किसी प्रयास के अपने शॉट्स को सही समय पर खेलती है और सटीकता के साथ पुल शॉट खेलती है।


रोहित शर्मा से होने लगी तुलना


वीडियो को काफी लाइक किया जा रहा है। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों बच्ची की तकनीक की तुलना रोहित शर्मा से की है। एक यूजर्स ने लिखा कि 'कोई कट या स्वीप नहीं, बल्कि 'वी' में शानदार स्ट्रोक।' एक अन्य ने लिखा, 'एक सच्ची गली क्रिकेट की बारीकियां। रोहित जैसा पुल शॉट? शानदार!' कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में यह भी सुझाव दिया कि 'वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बेहतर खेलती हैं।'
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]