Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

घसीटते हुए लेकर जाऊंगा समझा...', Rajat Dalal ने भीड़ के बीच में Digvijay Rathee को दी धमकी,

घसीटते हुए लेकर जाऊंगा समझा...', Rajat Dalal ने भीड़ के बीच में Digvijay Rathee को दी धमकी, 

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को खत्म हुए काफी वक्त हो गया है। शो में रजत दलाल (Rajat Dalal) बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे जो अक्सर ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं। वो दिग्विजय को मारने की धमकी रहे हैं।

गाली-गलौज पर उतर आए Rajat Dalal (Photo Credit- Instagram)

 Rajat Dalal Viral Video: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने रजत दलाल को लोगों के काफी पॉपुलर कर दिया है। यही कारण है कि अक्सर वो उनसे जुड़ा कंटेंट सोशल मीडिया पर छाया रहता है। हालांकि ये बात भुलाई नहीं जा सकती कि शो में वो अपने गुस्से के लिए आए दिन घेरे जाते थे। वो हर बात लोगों को धमकी दिया करते थे।


शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) के साथ भी उनकी खास बनी नहीं थी। अब ये लड़ाई शो के बाहर देखने को मिल रही है। हाल ही में रजत दलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिग्विजय सिंह राठी से बदला लेने के लिए पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दिग्विजय सिंह राठी को सरेआम चेतावनी देते हुए कहा कि यहां से थप्पड़ मारते हुए लेकर जाऊंगा।


थप्पड़ मारने के साथ रजत ने दी गालीरजत दलाल (Rajat Dalal) वीडियो में दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) के कंधे पर हाथ रखकर पहले तो उनसे बात करते हैं। फिर अचानक ही बात आगे बढ़ जाती है और रजत कैमरे की तरफ देखते हुए कहते हैं, 'भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में। मैं भागा हुआ हूं गुजरात पुलिस से।' रजत दलाल की बातें सुनकर दिग्विजय सवाल करते हैं कि मैंने कब बोला ये कि तू क्रिमिनल है? इस बात पर रजत दलाल ने धमकी दी, 'मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा।' रजत दलाल का ये बात सुनकर भड़क जाते हैं वो दिग्विजय को धक्का दे देते हैं।




Photo Credit- Instagram

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शनरजत दलाल (Rajat Dalal) और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। आस-पास के लोग दोनों को एक दूसरे से दूर करते हैं। धमकियों के अलावा दोनों के बीच जमकर गाली-गलोच भी हुई थी। रजत दलाल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ठीक ही बोला था, साबित कर दिया अपराधी तो है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये इंसान घटिया था और घटिया ही रहेगा।'

दोनों ने साथ आकर विवाद किया खत्मबता दें कि ये पूरा विवाद एक इवेंट के दौरान का है जो ECL के तहत आयोजित कराया गया था। इवेंट में रजत दलाल और दिग्विजय राठी इस साल के पार्टिसिपेंट्स की तरह शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस विवाद के बाद दोनों के बीच एक सुलह की भी खबरें सामने आ रही है।

हालांकि अभी तक ये वीडियो सामने नहीं आया है। इसके अलावा दिग्विजय को लेकर पहले खबर आई थी कि वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी ये इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]