Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट बेचती पकड़ी गई टीचर, स्कूल प्रशासन ने किया सस्पेंड तो महिला ने दिया अजीबोगरीब तर्क

OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट बेचती पकड़ी गई टीचर, स्कूल प्रशासन ने किया सस्पेंड तो महिला ने दिया अजीबोगरीब तर्क

इटली की एक 29 वर्षीय टीचर एलेना मारगा को एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस पर वीडियो और तस्वीरें बेचना काफी महंगा पड़ा। स्कूल प्रशासन ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। दरअसल एक पेरेंट्स को जानकारी मिली की वो ओनलीफैंस पर कंटेंट बेचती हैं। पैरेंट्स ने ये जानकारी स्कूल प्रशासन को दी। हालांकि ॉएलेना मारगा ने दलील दिया कि वो फ्री टाइम में ये काम करती हैं।

OnlyFans पर वीडियो बनाना इटली की टीचर को महंगा पड़ा।(फोटो सोर्स: @architectM2000 X)

HIGHLIGHTSमैंने अपने काम से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया: एलेना मारगा
एलेना मारागा के पास शैक्षिक विज्ञान में डिग्री है

एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस (OnlyFans) पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर लोग करोड़ों कमा रहे हैं। आज के समय दुनिया के कई देशों में महिलाएं इस प्लेटफार्म को अपना जीवन व्यापन का जरिया बना चुकी हैं।


इटली में रहने वाली 29 वर्षीय एलेना मारगा के लिए भी ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके जीवन व्यापन का एक बड़ा जरिया है। हालांकि, वो पेशे से कैथोलिक स्कूल की टीचर भी हैं। गौरतलब है कि जब स्कूल प्रशासन को पता चला कि वो ओनलीफैंस पर फोटो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो उन्हें निलंबित कर दिया गया।

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के माता-पिता को जानकारी मिली की 29 वर्षीय एलेना मारगा अपनी कंटेंट ओनलीफैंस पर बेचती हैं।


पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन को जानकारी दी

व्हाट्सएप ग्रुप चैट और फेसबुक के माध्यम से अन्य माता-पिता को सूचित किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मारगा के खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि, मारागा ने स्कूल प्रशासन के फैसले का विरोध किया। मारगा ने तर्क दिया कि वो ये काम अपने खाली समय में करती हैं। उनके काम से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

मारगा ने बताया की एक शिक्षक के तौर पर उन्हें लगभग 1,200 यूरो (1.1 लाख रुपये) प्रति महीने की सैलरी मिलती है, जो काफी कम है। इसलिए मैंने दूसरे करियर तलाश की। मैं ऐसे कई दोस्तों को जानती हूं जो इस प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी कमाई करते हैं। मुझे अपने शारीरिक प्रदर्शन पर गर्व है और मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं।

बता दें कि मारागा के पास शैक्षिक विज्ञान में डिग्री है तथा उन्हें कैथोलिक नर्सरी स्कूल में काम करने का पांच वर्ष का अनुभव है।




ओनलीफैंस को लेकर क्या बोलीं मारगा?एलेना मारगा ने कहा कि मुझे बच्चों को पढ़ाना बहुत पसंद है, यह मेरा पेशा है। लेकिन मैं इंटरनेट पर इससे कहीं ज्यादा कमाती हूं। मैंने एक महीने पहले ओनलीफैंस शुरू किया, कुछ हद तक मनोरंजन के लिए, कुछ हद तक जिज्ञासा के लिए, कुछ हद तक यह देखने के लिए कि क्या आप वाकई पैसे कमा सकते हैं। एक दिन में मुझे एक महीने का वेतन मिल जाता है।"

सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा,वह काम के बाद क्या करती हैं, यह उसका अपना मामला है। एक अन्य यूजर ने लिखा,"निश्चित रूप से उसके निजी जीवन का किसी से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]