Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Maruti-Tata के साथ Kia की गाड़ियां भी होंगी महंगी, कीमतों में होगा 3% तक का इजाफा

Maruti-Tata के साथ Kia की गाड़ियां भी होंगी महंगी, कीमतों में होगा 3% तक का इजाफा

Kia Cars Price Hike 2025 Kia अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से करने जा रहा है। इस तारीख से Kia की गाड़ियों की कीमत में 3 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे का कारण कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और इनपुट सामग्री की लागत बढ़ने को बताया है।


Kia इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी का किया एलान।

 हाल ही में मारुति सुजुकी ने एलान किया कि वह अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी तरह से टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी अप्रैल से करने जा रही है। इनकी तरह ही Kia भी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। अप्रैल 2025 से Kia की गाड़ियों की कीमत में 3% तक का इजाफा हो जाएगा।


कंपनी ने बताया ये कारण
Kia की गाड़ियों की कीमत बढ़ाने को लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया कि हमारा लक्ष्य हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और मूल्य प्रदान करना है। हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और इनपुट सामग्री की लागत बढ़ने के कारण हमें अपने सभी Kia मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। हम समझते हैं कि कीमतों में बदलाव ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि हम अपने ग्राहकों को वही उच्च गुणवत्ता वाले और तकनीकी रूप से उन्नत वाहन प्रदान कर सकें, जिनकी वे Kia से उम्मीद करते हैं। हम इस बढ़ोतरी का एक बड़ा हिस्सा खुद पर अवशोषित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों पर इसका असर कम से कम पड़े।


Kia की भारतीय बाजार में स्थितिKia की भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद से अभी तक उनकी 1.45 मिलियन गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसमें घरेलू और निर्यात बाजार दोनों ही शामिल है। अभी तक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, Kia Seltos के 690,000 मॉडल बिक चुके है और Kia Sonet के 00,000 मॉडल की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही Kia Carens की 232,000 मॉडल तो Kia Carnival के 15,000 मॉडल बिक चुके हैं। फरवरी 2025 में Kia की कुल 25,026 गाड़ियां बिकी थी, जो फरवरी 2024 के मुकाबले 23.89% की साल दर साल (YoY) की बढ़ोतरी है।


नई कीमतों का क्या पड़ेगा असर?

Kia अपनी गाड़ियों की कीमत की बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से करने जा रही है। ऐसे में जो ग्राहक Kia की गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए हाल की कीमतों पर खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]