Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Grok AI की 'गाली' पर लगेगी लगाम, हरकत में केंद्र सरकार; एलन मस्क के X से किया संपर्क

Grok AI की 'गाली' पर लगेगी लगाम, हरकत में केंद्र सरकार; एलन मस्क के X से किया संपर्क

एक्स का एआई चैटबोट ग्रोक विवादों में फंस गया है। दरअसल हाल ही में ग्रोक ने एक यूजर के सवालों के बाद हिन्दी में अपशब्द और गालियों का इस्तेमाल किया था। अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार का आईटी मंत्रालय एक्स के पास शिकायत लेकर पहुंच गया है और अब इसकी जांच होगी। बता दें ग्रोक को 2023 में लॉन्च किया गया था जो शुरुआत में पेड था।


एक्स का एआई चैटबोट ग्रोक (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

 दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एआई चैटबोट ग्रोक (Grok) आया था। लेकिन ये चैटबोट अब भारत में विवादों में फंस गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ग्रोक द्वारा हिन्दी में अपशब्दों और गालियों के इस्तेमाल करने की हालिया घटनाओं को लेकर जांच करेगा।


आईटी मंत्रालय करेगा जांच

आईटी मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है और चैटबोट ग्रोक द्वारा गालियों के इस्तेमाल के मुद्दे पर जांच करने के मूड में है। मंत्रालय इस मामले और उन कारणों की जांच करेगा, जिनकी वजह से चैटबाट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।




सूत्रों ने अनुसार, आईटी मंत्रालय ने कहा, हम संपर्क में हैं। हम एक्स से बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं। वे हमसे संवाद कर रहे हैं। बता दें, एलन मस्क के एक्स पर एआई चैटबोट ग्रोक ने अपने अपशब्दों और गालियों के इस्तेमाल से सबको चौंका दिया था।

ग्रोक ने क्यों किया अपशब्दों का इस्तेमाल?

कुछ यूजर्स ने एआई चैटबोट ग्रोक को उकसाया था, जिसके बाद इस चैटबोट का एक उग्र रूप देखने को मिला था। यह मजाक तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक से 10 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल की लिस्ट मांगी थी। कुछ देर की चुप्पी के बाद, यूजर ने कड़े शब्दों में चैटबोट को जवाब दिया था।

यूजर द्वारा ऐसा करने से ग्रोक को अपशब्दों से भरी प्रतिक्रिया के साथ जवाब देने के लिए प्रेरित किया। ग्रोक द्वारा बिना फिल्टर किए दिए गए जवाबों ने यूजर को हैरान कर दिया था और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई।

क्या है AI चैटबोट Grok?

हाल ही में, कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर एआई चैटबोट ग्रोक से कई सारे सवाल किए थे, जिसका काफी बेबाकी से चैटबोट ने जवाब दिया था। ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। ऐसा चैट जीपीटी, जेमिनी और डीपसीक जैसे अन्य एआई टूल नहीं करते हैं।



एक्स ने ग्रोक को नवंबर 2023 में लॉन्च किया था। शुरुआत में ये सिर्फ प्रीमियम सर्विस के तौर पर उपलब्ध था, इसका इस्तमाल करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते थे। लेकिन अब यह बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक्स पर जाकर ग्रोक के चिन्ह पर क्लिक करने होगा। इसके साथ ही आप बोलकर और एक्स पर ग्रोक को टैग करके भी सवाल पूछ सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]