Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Champions Trophy Final से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, IND Vs AUS मैच के दौरान प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल

Champions Trophy Final से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, IND Vs AUS मैच के दौरान प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया है। 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने पुराना हिसाब चुकता किया। भारत की जीत में विराट कोहली हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल से लेकर श्रेयस अय्यर समेत खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

CT 2025 Final से पहले Hardik Pandya की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

 Hardik Pandya Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया है। 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने पुराना हिसाब चुकता किया।


भारत की जीत में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल से लेकर श्रेयस अय्यर समेत खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। जब किंग कोहली आउट हो गए थे तो हार्दिक पांड्या ने मैच फिनिशिंग पारी खेली। इस दौरान वह खुद को इंजर्ड करा बैठे, जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।


CT 2025 Final से पहले Hardik Pandya की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशनदरअसल, भारतीय टीम की पारी के 47वें ओवर के दौरान एडम जम्पा ने शॉर्ट लेग-स्पिन गेंद डाली, तो पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला और तुरंत सिंगल के लिए निकल पड़े, लेकिन पांड्या जिस आक्रामक अंदाज से खेल रहे थे तो उन्होंने दूसरा रन लेने का सोचा, लेकिन केएल राहुल ने उन्हें इशारा करते हुए मना कर दिया और वापस लौटने को कहा।

केएल की बात मानते हुए पांड्या जब वापस जाने लगे तो उनके पैर में खिंचाब आ गया। अचानक रुकने के कारण वह लंगड़ाते हुए और असहज नजर आए। दर्द के बावजूद वह बैटिंग करते रहे।

हालांकि, 48वें ओवर में उन्हें नाथन ने अपना शिकार बनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच लपका। इस दौरान हार्दिक पांड्या 24 गेंदों पर 28 रन बना सके। उन्होंने इससे पहले मैच में गेंद से एक विकेट भी लिया।

टीम इंडिया ने CT 2025 Final का कटाया टिकटटीम इंडिया (Team India Beat Australia) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से जीत हासिल की। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। विराट कोहली ने मैच में सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली। 9 मार्च को भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलेगी। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेला जाना है, जिससे दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]