Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'सिकंदर' करेगा सबकी छुट्टी! सलमान खान की फिल्म पर रिलीज से पहले ही बरसे झमाझम नोट

'सिकंदर' करेगा सबकी छुट्टी! सलमान खान की फिल्म पर रिलीज से पहले ही बरसे झमाझम नोट

Sikandar Advance Booking Collection सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही अपना जलवा दिखा रही है। एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। वहां पहले ही थिएटर्स की टिकट खिड़की खोल दी गई है और फिल्म बढ़िया कारोबार कर रही है। जानिए सिकंदर का का प्री-रिलीज का कलेक्शन


सलमान खान की सिकंदर ने किया जबरदस्त कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 Sikandar Advance Collection: 2025 की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। डेढ़ साल से बड़े पर्दे से गायब सलमान खान (Salman Khan) को दोबारा एक्शन करते हुए देखने के लिए फैंस तरस रहे हैं। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है, ऐसे में धमाके की तो खूब उम्मीद जताई जा रही है और अभी से इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है।


सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है जो गजनी, अकीरा, दरबार और सरकार जैसी फिल्में बना चुके हैं। इन दिनों फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। रिलीज की तारीख नजदीक आते ही फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए सिनेमाघरों की टिकट खिड़की को भी खोल दिया गया है।


विदेश में चमकी सिकंदरसिकंदर को रिलीज होने में अभी 8 दिन बचे हैं और अभी तक भारत में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। हालांकि, यूएसए में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में, यूएसए में सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और अभी से ही फिल्म ने करोड़ों में कमाई शुरू कर दी है।




Photo Credit - Instagram

सलमान खान स्टारर सिंकदर को यूएसए में कुल 504 शोज मिले हैं। यूं तो अभिनेता की सबसे ज्यादा फिल्मों की कमाई भारत में ही होती है, लेकिन इस बार आंकड़े विदेशों में ही धमाकेदार बताए जा रहे हैं। ईटाइम्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग ओपन होते ही एक्शन थ्रिलर ने 16,047 डॉलर (13 लाख 86 हजार रुपये) की कमाई कर ली है।


सिकंदर करेगी छावा को खल्लास?जब यूएसएस में यह हाल है तो यकीनन भारत में यह एडवांस बुकिंग शुरू तहलका मचा देगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है। अभी तक 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा है जिसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब देखते हैं कि सिकंदर पहले दिन कितना कमाती है।


कब रिलीज होगा ट्रेलर?रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की सिकंदर को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है और इसे UA सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म की रिलीज को अभी 8 दिन बचे हैं और अभी तक ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि 23 या 24 मार्च तक सिकंदर का ट्रेलर आउट हो जाएगा। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]