Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Yatra IPO इस हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा, 600 करोड़ से अधिक का होगा फ्रैश इश्यू

Yatra IPO इस हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा, 600 करोड़ से अधिक का होगा फ्रैश इश्यू

Yatra Online IPO ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का आईपीओ 15 सितंबर को खुलने जा रहा है। आम निवेशक इसमें 20 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। यात्रा आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। कंपनी की ओर से आईपीओ में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ग्रोथ ग्राहक अधिग्रहण के साथ टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए किया जाएगा।
यात्रा आईपीओ में 1.22 करोड़ का ओएफएस होगा।

HIGHLIGHTSइस आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा।
यात्रा आईपीओ में 1.22 करोड़ का ओएफएस होगा।

नई दिल्ली, एजेंसी। Yatra Online IPO: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 15 अप्रैल को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 20 सितंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा।

कंपनी के आरएचपी में दी गई जानकारी के मुताबिक, आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए एक दिन पहले 14 सितंबर को खुल जाएगा।


प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कंपनी ने जुटाए पैसे

कंपनी की ओर से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 62 करोड़ रुपये राइट इश्यू के जरिए जुटाए गए हैं। इसके लिए कंपनी ने 26.27 लाख शेयर 236 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को अलॉट किए हैं।

यात्रा आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। पहले 750 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही इसमें 1.22 करोड़ शेयरों का ओएफएस रखा गया है। इस ओएफएस में प्रमोटर्स के अलावा, टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।



ओएफएस में टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड के 1.17 करोड़ इक्विटी शेयर और निवेशक पंडारा ट्रस्ट - स्कीम I के 4.31 लाख शेयर शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व इसके ट्रस्टी विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
यात्रा ऑनलाइन की ओर से आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे में से 150 करोड़ रुपये स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट, ग्रोथ, 392 करोड़ रुपये ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोकने, टेक्नोलॉजी आदि में किया जाएगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]