Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

The Vaccine War से जुड़ी फ्लैश मॉब ने टाइम्स स्क्वायर पर दी परफॉर्मेंस

The Vaccine War से जुड़ी फ्लैश मॉब ने टाइम्स स्क्वायर पर दी परफॉर्मेंस

The Vaccine War Director Vivek Ranjan Agnihotri विवेक रंजन अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स के अब अपना अगला प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म से जुड़ा न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर से फ्लैश मॉब का एक वीडियो शेयर किया है।

The Vaccine War Director Vivek Ranjan Agnihotri: विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने सनसनी मचा दी थी और बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी।

ऐसे में उनकी अगली फिल्म से भी ऐसे ही जादू की उम्मीद की जा रही है। इस बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वॉर' से जुड़ा टाइम्स स्क्वायर का एक वीडियो शेयर किया है।

टाइम्स स्क्वायर में फ्लैश मॉब ने किया कथक

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टाइम्स स्क्वायर का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें फ्लैश मॉब ट्रेडिशनल आउटफिट में कथक कतरे हुए नजर आया। विवेक अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि ऋग्वेद का नासदीय सूक्त पर, जो 'द वैक्सीन वॉर' से जुड़ा हुआ है, पर फ्लैश मॉब ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कथक फॉर्म में परफॉर्म किया।

क्या बोले विवेक ?

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "G20 India की शाम इतिहास रच दिया गया। किसने सोचा होगा कि एक दिन द वैक्सीन वॉर से ब्रह्मांड की रचना कैसे हुई के विज्ञान पर ऋग्वेद से नासदीय सूक्त की परफॉर्मेंस न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कथक फॉर्म में किया जाएगा।"


प्रमोशन में बिजी विवेक की टीम

विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी इन दिनों 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसके लिए फिल्म के मेकर्स अमेरिका में कई इवेंट्स और स्क्रीनिंग में बिजी चल रहे हैं। जल्द ही 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर भारत में भी प्रमोशन शुरू किया जाएगा।
कब रिलीज होगी फिल्म ?

विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैं। 'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का प्रोडक्शन विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले किया गया है। 'द वैक्सीन वॉर' हिंदी समेत कई और भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]