Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Reliance Retail की हफ्ते भर में ही बढ़ गई वैल्यूएशन, केकेआर करेगा 2069 करोड़ का निवेश

Reliance Retail की हफ्ते भर में ही बढ़ गई वैल्यूएशन, केकेआर करेगा 2069 करोड़ का निवेश

Reliance Retail में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) 8.361 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 2069 करोड़ रुपये 0.25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश करने जा रही है। कुछ दिनों पहले रिलायंस रिटेल में QIA ने 8.278 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर एक प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 8278 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। रिलायंस रिटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी है।

HIGHLIGHTSकेकेआर ने निवेश 8.361 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर किया है।
इसके बाद केकेआर की रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो जाएगी।

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस रिटेल को एक और बड़े निवेशक का साथ मिल गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जानकारी दी गई कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 8.36 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 0.25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 2,069.50 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है।

इस निवेश के बाद केकेआर की रिलायंस रिटेल वेंचर्स में हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो जाएगी।




रिलायंस रिटेल में टॉप 4 कंपनियों में शामिल

दोनों कंपनियों की ओर से दिए गए ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया कि यह निवेश 8.361 लाख करोड़ (100.87 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर किया गया है। इस वैल्यूएशन के बाद रिलायंस रिटेल देश की टॉप चार कंपनियों में शामिल हो गई है।
हफ्ते भर में वैल्यूएशन 8 हजार करोड़ बढ़ा

पिछले हफ्ते क्यूआईए यानी कतर इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटीज की ओर से रिलायंस रिटेल में एक प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 8,278 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। ये निवेश 8.278 लाख करोड़ रुपये (100 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर हुआ था। इस तरह देखें तो एक हफ्ते में ही कंपनी का वैल्यूएशन 8000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है।



इससे पहले रिलायंस रिटेल की ओर से 2020 में 47,265 करोड़ रुपये करीब 4.2 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर निवेशकों से जुटाए थे। इस दौरान कंपनी की ओर से 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की गई थी। ये रिटेल सेक्टर में किसी भी कंपनी की ओर से जुटाई गई सबसे बड़ी फंडिंग थी।

Reliance Retail का कारोबार

रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है। कंपनी के पास 18,500 से ज्यादा स्टोर्स हैं। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, फैशन और फार्मा आदि के रिटेल क्षेत्र में एक्टिव है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]