Maruti Suzuki Share: 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर मारुति सुजुकि, 3 प्रतिशत से ज्यादा उछले शेयर
Maruti Suzuki Share: 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर मारुति सुजुकि, 3 प्रतिशत से ज्यादा उछले शेयर
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अगस्त में थोक बिक्री के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारी सत्र में मध्य में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 3.47 प्रतिशत बढ़कर 10351.30 रुपये पर पहुंच गया।
मासिक थोक बिक्री की रिपोर्ट के बाद मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक उछले।
HIGHLIGHTSकंपनी के शेयर ने टच किया अपना 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया।
3 प्रतिशत से अधिक उछले कंपनी के शेयर।
नई दिल्ली, एजेंसी: आखिरी कारोबारी दिन ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर प्राइस अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को टच किया।
अगस्त में अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री की रिपोर्ट के बाद आज ट्रेडिंग सेशन के मध्य सत्र के कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक उछले।
3 प्रतिशत से अधिक उछले शेयर
आज एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.44 प्रतिशत बढ़कर 10,350.90 रुपये प्रति शेयर हो गया।
इंट्रा-डे ट्रेड में, कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 10,390 रुपये और एनएसई पर 10,397.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ।
मध्य सत्र में बाजार
आपको बता दें कि मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 516.62 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 65,348.03 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 19,426.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
मारुति ने जारी किया सेल रिपोर्ट
आज ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेल रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने अगस्त में 1,89,082 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,34,166 यूनिट थी।

इन कार का कम हुआ सेल
कंपनी ने बताया कि ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट से घटकर 12,209 इकाई रह गई।
इनका बढ़ा सेल
बलेनो (Baleno), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire), इग्निस (Ignis) और स्विफ्ट (Swift) सहित कॉम्पैक्ट कारों की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 71,557 यूनिट से बढ़कर 72,451 इकाई हो गई।
ब्रेज़ा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), जिम्नी (Jimny), अर्टिगा (Ertiga) और एक्सएल6 (XL6) सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 58,746 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 26,932 इकाइयों की थी।
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अगस्त में थोक बिक्री के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारी सत्र में मध्य में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 3.47 प्रतिशत बढ़कर 10351.30 रुपये पर पहुंच गया।

HIGHLIGHTSकंपनी के शेयर ने टच किया अपना 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया।
3 प्रतिशत से अधिक उछले कंपनी के शेयर।
नई दिल्ली, एजेंसी: आखिरी कारोबारी दिन ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर प्राइस अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को टच किया।
अगस्त में अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री की रिपोर्ट के बाद आज ट्रेडिंग सेशन के मध्य सत्र के कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक उछले।
3 प्रतिशत से अधिक उछले शेयर
आज एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.44 प्रतिशत बढ़कर 10,350.90 रुपये प्रति शेयर हो गया।
इंट्रा-डे ट्रेड में, कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 10,390 रुपये और एनएसई पर 10,397.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ।
मध्य सत्र में बाजार
आपको बता दें कि मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 516.62 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 65,348.03 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 19,426.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
मारुति ने जारी किया सेल रिपोर्ट
आज ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेल रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने अगस्त में 1,89,082 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,34,166 यूनिट थी।

इन कार का कम हुआ सेल
कंपनी ने बताया कि ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट से घटकर 12,209 इकाई रह गई।
इनका बढ़ा सेल
बलेनो (Baleno), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire), इग्निस (Ignis) और स्विफ्ट (Swift) सहित कॉम्पैक्ट कारों की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 71,557 यूनिट से बढ़कर 72,451 इकाई हो गई।
ब्रेज़ा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), जिम्नी (Jimny), अर्टिगा (Ertiga) और एक्सएल6 (XL6) सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 58,746 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 26,932 इकाइयों की थी।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :