Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नेपाल के बल्‍लेबाज Kushal Malla का दिखा रौद्र रूप, 34 गेंदों में जड़ा T20I शतक, तोड़ा Rohit Sharma का रिकॉर्ड

नेपाल के बल्‍लेबाज Kushal Malla का दिखा रौद्र रूप, 34 गेंदों में जड़ा T20I शतक, तोड़ा Rohit Sharma का रिकॉर्ड

एशियाई खेल 2023 हांग्जो के चौथे दिन नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम का मुकाबला मंगोलिया से हो रहा है। नेपाल के बल्लेबाजों ने टी20I क्रिकेट के तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया है। नेपाल की ओर से इस मैच में कुशल मल्ला ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 34 गेंदों में अपना रिकॉर्ड पूरा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
नेपाल के बल्लेबाजों ने टी20I क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया है। फोटो- एक्स से साभार

HIGHLIGHTSएशियाई खेल 2023 हांग्जो नेपाल और मंगोलिया से हुआ।
नेपाल के बल्लेबाजों ने टी20I क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया है।
कुशल मल्ला ने सबसे तेज शतक जड़ा है।


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Kushal Malla fastest century of T20I: एशियाई खेल 2023 हांग्जो के चौथे दिन नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम का मुकाबला मंगोलिया से हुआ। मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।


नेपाल ने बनाए रिकॉर्ड-

नेपाल के बल्लेबाजों ने टी20I क्रिकेट के तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया है। नेपाल की ओर से इस मैच में कुशल मल्ला ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने टी20 में सबसे बड़ा शतक बनाया है। उन्होंने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
मल्ला की पारी-

मल्ला ने 274 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्के लगाकर नाबाद 137 रन की पारी खेली। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मिलर और रोहित शर्मा 35 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था।

तीसरे विकेट के लिए की बड़ी साझेदारी-

ओपनर बल्लेबाजों का विकेट जल्दी गंवाने के बाद मल्ला और रोहित पौडेल ने तीसरे विकेट के लिए 65 गेंदों में 193 रन जोड़े। कप्तान रोहित पौडेल ने 27 ने 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 225 के स्ट्राइक रेट से 61 रन की पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
टी20 का सबसे बड़ा स्कोर-

अगर मैच की पारी की बात करें तो नेपाल ने टी20I क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर जड़ा है। नेपाल ने 3 विकेट गंवाकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले टी20I का सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान टीम के नाम था, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन का टोटल बनाया था। साथ ही वह टी20 में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली क्रिकेट टीम है। नेपाल ने 273 रन से मैच अपने नाम किया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]