Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Jawan Twitter Review: ट्विटर पर सामने आया 'जवान' का पहला रिव्यू, जानिए फैंस को कैसी लगी शाह रुख खान की फिल्म

Jawan Twitter Review: ट्विटर पर सामने आया 'जवान' का पहला रिव्यू, जानिए फैंस को कैसी लगी शाह रुख खान की फिल्म

Jawan Twitter Fans Review पठान की अपार सफलता के बाद शाह रुख खान जवान लेकर आए हैं। सिनेमाघरों में एक्टर की जवान रिलीज हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जवान का रिव्यू सामने आ गए हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस पर किंग खान का जादू फिर से चल गया है। ऐसे में इस लेख में जवान के पहले रिव्यू पढ़िए।
जानिए क्या कहता है जवान का ट्विटर रिव्यू 


HIGHLIGHTSट्विटर पर जवान के रिव्यू की आई बाढ़
फैंस में जवान को लेकर तगड़ा हाइप
शाह रुख खान की फिल्म को लेकर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट


नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan Jawan Twitter Review: शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज को लेकर इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस के बीच 'जवान' को लेकर तगड़ा हाइप बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जवान' के रिव्यू की बाढ़ आ गई है।

शाह रुख खान की इस धमाकेदार मूवी को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस को डायरेक्टर एटली की 'जवान' कैसी लगी।

ट्विटर पर कैसा रहा 'जवान' का रिव्यू

रिलीज के पहले दिन शुरुआती शो के मुताबिक ट्विटर पर 'जवान' के रिव्यू आना शुरू हो गए हैं। इन रिव्यू से ये अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि फैंस की ओर से शाह रुख खान की इस मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- ''शाह रुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का परिचय कराया है, मस्ट वॉच मूवी।''

दूसरे यूजर ने लिखा है- ''जवान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एटली ने एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म देकर अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया।'' वहीं एक अन्य यूजर का मानना है- ''जवान के एक रूप में एटली ने एक मास्टरपीस पेश किया, शाह रुख खान का एक्शन धमाल है, फिल्म सुपरहिट।''
इस तरह से तमाम ट्विटर यूजर्स शाह रुख खान की 'जवान' को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस की इन प्रतिक्रियाओं ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि किंग खान ने एक बार फिर से अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया है।
'जवान' को मिलेगी बंपर ओपनिंग

जिस तरह से 'जवान' को ऑडियंस की तरफ से रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे ये साफ कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर शाह रुख खान की ये फिल्म जबरदस्त कलेक्शन करती दिखेगी।
'जवान' की धमाकेदार एडवांस बुकिंग को मद्देनजर रखते हुए ये तो पहले ही तय हो गया है कि रिलीज के पहले दिन एटली ये मूवी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]