Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'कट्टरपंथियों और आप में क्या फर्क', उदयनिधि को आचार्य परमहंस की जान से मारने की धमकी पर खरगे ने दी प्रतिक्रिया

'कट्टरपंथियों और आप में क्या फर्क', उदयनिधि को आचार्य परमहंस की जान से मारने की धमकी पर खरगे ने दी प्रतिक्रिया

उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद जहां कई नेता साधु-संत और आम लोग उनकर तंज कस रहे थे वहीं परमहंस आचार्य ने उन्हें जान से मारने वाले को 10 करोड़ नकद देने का वादा किया था। इस बात पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा करने के बाद आप में (आचार्य परमहंस) और कट्टरपंथियों में क्या अंतर रह जाएगा।
आचार्य परमहंस के बयान के बाद प्रियांक खरगे ने दी प्रतिक्रिया

HIGHLIGHTSआचार्य परमहंस के धमकी भरे बयान के बाद कर्नाटक के मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
आपका धर्म समानता और दया नहीं सिखाता है- प्रियांक खरगे
उदयनिधि अपने सनातन धर्म वाले बयान के बाद से विवादों में घिरे


नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु सीएम के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि के बयान को लेकर अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी के बाद कर्नाटक के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे किसी को जान से मारने की धमकी देते रहेंगे, तो उनमें और दूसरे कट्टरपंथियों में क्या फर्क रह जाएगा।

दरअसल, मीडिया ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) से पूछा कि क्या वह उदयनिधि स्टालिन (Udhyanidhi Stalin) के बयान से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा कि यहीं तो भारत की खूबसूरती है कि आप जो भी महसूस करते हैं, उसे बोल सकते हैं। उन्होंने कहा, "सभी के बयानों को सुनना और समझना चाहिए।"

परमहंस आचार्य के टिप्पणी पर दिया जोर

प्रियांक खरगे ने अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी पर जोर देते हुए कहा


अगर आप किसी के बयान को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देंगे या कुछ भी कहने वाले पर उन्हें मारने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे, तो आप में और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर रहेगा? क्या आपका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता। मैं बस इन लोगों से इतना ही पूछना चाहता हूं।
उदयनिधि का सिर काटने वालों को नकद मिलेंगे 10 करोड़ रुपये

उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा, हिन्दू संगठन और साधु-संतों ने उनके बयान का कड़ा विरोध किया है। इसी बीच, अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने सोमवार को कहा


मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये नकद इनाम दूंगा। अगर किसी ने स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो, मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा।



डेंगू, मलेरिया से की सनातन धर्म की तुलना

उदयनिधि ने एक सभा के दौरान सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था, "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जाता है, बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है, जिसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जड़ से खत्म करना चाहिए।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]