Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

25 लाख की लागत से चांदगढ़ कुटी में बनाया जाएगा मंगल भवन

25 लाख की लागत से चांदगढ़ कुटी में बनाया जाएगा मंगल भवन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अंचल में चांदगढ़ कुटी धाम पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान शिव, माँ नर्मदा और श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्रवासियों के सुझाव पर चांदगढ़ कुटी में मंगल भवन बनाए जाने के लिए 25 लाख की राशि भी स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामवासियों से भी मिले। लाड़ली बहनाओं ने अपने भैया श्री शिवराज सिंह चौहान को भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा-बंधन पर राखियां बांधीं। लाड़ली बहनें अपने बीच भैया श्री शिवराज सिंह चौहान को पाकर बहुत खुश हो गईं। बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी और श्रीफल देकर शुभाशीष दिया। लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि आपने यह योजना शुरू कर बहनों का मान बढ़ाया है। इससे हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो रही है। तीज-त्यौहार सहित अनेक शुभ कार्यों में योजना की राशि उपयोग में आ रही है। लाड़ली बहनों में कंचन कीर, अनीषा बाई, कविता बाई, संगीता बाई,कौशल्या कीर और कांताबाई आदि अनेक लाड़ली बहनें शामिल थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनसे कुशल-क्षेम भी पूछी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा। जरूरतमंदों को आवास सहायता देने के लिए सीएम जन आवास योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक सर्वश्री विजयपाल सिंह और प्रेमशंकर वर्मा सहित क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक स्वामी षडमुखानंदपुरी महाराज से आशीर्वाद भी लिया।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]