नशे में धुत महिला ने एयर होस्टेस को दी गाली और उतारे अपने कपड़े, अबू धाबी-मुंबई फ्लाइट में हुआ जोरदार हंगामा

अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की उड़ान (यूके 256) में 45 वर्षीय महिला यात्री ने केबिन क्रू के एक सदस्य से मारपीट की है। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला मूल रूप से इटली की रहने वाली है।
फ्लाइट में पेशाब कांड जैसी शर्मनाक हरकत के बाद अब ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है। अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की उड़ान (यूके 256) में 45 वर्षीय महिला यात्री ने केबिन क्रू के एक सदस्य से मारपीट की है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महिला मूल रूप से इटली की रहने वाली है।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :