2024 में 4 प्रतिशत तक गिर सकती है महंगाई दर, विकास दर में भी नंबर 1 बना रहेगा भारत: IMF

IMF on Inflation आईएमएफ ने महंगाई दर में कमी आने का अनुमान जताया है। ये कमी केंद्रीय बैंक की ओर से लिए गए फैसलों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी के कारण संभव हो पाई है।
भारत में महंगाई को लेकर आईएमएफ (IMF) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा महंगाई दर 31 मार्च तक 6.8 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत पर आ सकती है। इसके बाद भी महंगाई में गिरावट जारी रहेगी और यह आने वाले साल यानी 2024 तक चार प्रतिशत पर आ सकती है।
आईएमएफ के अनुसंधान विभाग के डिवीजन प्रमुख डेनियल लेह ने कहा कि अन्य देशों की भारत में भी महंगाई में कमी आने की उम्मीद है और यह 2022 के मार्च तक मौजूदा महंगाई दर 6.8 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत पर आ सकती है। वहीं, 2024 तक इसके चार प्रतिशत पर जाने की उम्मीद है।

दुनिया में घटेगी महंगाई
आईएमएफ की ओर से जारी की गई वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया की 84 प्रतिशत देशों में महंगाई की दर में 2023 के मुकाबले 2022 में कमी देखने को मिलेगी।
वैश्विक महंगाई महंगाई दर भी 2022 के अपने औसत 8.8 प्रतिशत से नीचे गिरकर 2023 में 6.6 प्रतिशत पर आ सकती है और 2024 में 4.3 तक जा सकती है। इसके साथ ही बताया गया कि दुनिया में महंगाई में कमी आने की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और कमोडिटी के दामों कमी आने के कारण आई है। वहीं, दुनिया के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने भी महंगाई दर को नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :