Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

PM Kisan की 12वीं किस्त से पहले चेक करें पूरे गांव की लिस्ट, कहीं कट न गया हो आपका नाम

PM Kisan 12th installment Latest News: उम्मीद है कि 15 सितंबर से पहले 12वीं किस्त के 2000-2000 रुपये किसानों के खाते में आ जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि अभी आप पीएम किसान की नई लिस्ट चेक कर लें।


PM Kisan Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार पिछले साल अगस्त-नवंबर 2021 की किस्त 9 अगस्त को जारी किया था। इस बार अब तक सरकार की तरफ से कोई तैयारी नहीं दिख रही है। हालांकि उम्मीद है कि 15 सितंबर से पहले 12वीं किस्त के 2000-2000 रुपये किसानों के खाते में आ जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि अभी आप पीएम किसान की नई लिस्ट चेक कर लें। क्या पता ई-केवाईसी कंप्लीट न होने की दशा में आपका नाम कट गया हो।

अब आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है। आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं..सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं । होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें।




अब तक इतने किसानों को मिल चुकी हैं किस्तें

पीरियड : लाभार्थियों की संख्याAPR-JUL 2022-23 : 10,88,93,054
DEC-MAR 2021-22 : 11,14,86,738
AUG-NOV 2021-22 : 11,19,25,347
APR-JUL 2021-22 : 11,16,34,063
DEC-MAR 2020-21 : 10,23,52,556
AUG-NOV 2020-21 : 10,23,45,730
APR-JUL 2020-21 : 10,49,33,398
DEC-MAR 2019-20 : 8,96,27,133
AUG-NOV 2019-20 : 8,76,29,554
APR-JUL 2019-20 : 6,63,57,773
APR-JUL 2018-19 : 3,16,13,720

इन वजहों से भी लटक रही है किस्त

ई-केवाइसी का न होना, पति-पत्नी दोनों का लाभ लेना, आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हैं, जिससे पीएम किसान की किस्त फंस रही है। इसके अलावा अपात्र किसानों की किस्त भी अब सरकारें रोक रहीं हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]