Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चीन से भारत की दोस्ती की बुनियाद बनेगा अरुणाचल प्रदेश का यांग्से!


अंतराष्ट्रीय न्यूज़: भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश का यांग्से दोस्ती की कड़ी बन सकता है. यह जगह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास है. यांग्से के दोनों तरफ कई धार्मिक स्थल हैं जो स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्व रखते हैं. भारतीय क्षेत्र में 108 झरने हैं जिन्हें तिब्बती संस्कृति में पवित्र माना गया है. वहीं चीनी क्षेत्र में कई गुफाएं हैं जिन्हें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास रह रहे दोनों तरफ के लोग पवित्र स्थल मानते हैं.
दोनों ही तरफ कुछ दूरी पर तिब्बतियों के पवित्र स्थान हैं. भारत सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है कि दोनों तरफ के लोगों को इन पवित्र स्थानों पर आने की इजाजत मिलनी चाहिए. इसके जरिए दोनों देशों के संबंध बेहतर होने की भी उम्मीद है. यांग्से सिर्फ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है. इसे सड़क मार्ग से जोड़ने का भी काम चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों की सेनाओं ने भी इसे आम लोगों के लिए खोलने की बात कही है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, "चीन को प्रस्ताव भेजा गया है और प्लान पर विचार चल रहा है. दोनों देशों के संबंध बेहतर बनाने के लिहाज से यह अच्छा होगा." माना जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर टूरिजम को बढ़ावा देने से रिश्ते बेहतर होंगे.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]